Banswara Shocker: बांसवाड़ा में उदयपुर जैसा कांड नाकाम, स्कूल में चाकू लेकर पहुंचा था छात्र, सहपाठी को मारने का था इरादा

By अंजली चौहान | Published: August 25, 2024 02:24 PM2024-08-25T14:24:04+5:302024-08-25T14:24:31+5:30

Banswara Shocker: गुरुवार को नीलेश चाकू लेकर स्कूल आया और उस छात्र से भिड़ गया, जिसने उसके बारे में टीचर को जानकारी दी थी

Banswara Shocker Udaipur-like incident failed in Banswara student had reached school with knife intention was to kill classmate | Banswara Shocker: बांसवाड़ा में उदयपुर जैसा कांड नाकाम, स्कूल में चाकू लेकर पहुंचा था छात्र, सहपाठी को मारने का था इरादा

Banswara Shocker: बांसवाड़ा में उदयपुर जैसा कांड नाकाम, स्कूल में चाकू लेकर पहुंचा था छात्र, सहपाठी को मारने का था इरादा

Banswara Shocker: राजस्थान के बांसवाड़ा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक नौवीं कक्षा का छात्र स्कूल में चाकू लेकर पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया गया। घटना पिछले गुरुवार की है। मिली जानकारी के अनुसार छात्र स्कूल में चाकू अपने एक सहपाठी को नुकसान पहुंचाने के मकसद से लाया था। यह सारा मामला बांसवाड़ा के एक सरकारी स्कूल का है।

पुलिस के मुताबिक छात्र की आयु 18 साल से ऊपर है और उसकी पहचान नीलेश के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को नीलेश स्कूल तो आया लेकिन वह किसी क्लास में नहीं गया। हालांकि वह अपना बैग क्लासरूप में छोड़ कर गया था। इसके बाद उसके एक सहपाठी ने इस बारे में शिक्षक को सूचित किया।

नीलेश इस बात से नाराज था उसकी गैर हाजिरी की बात शिक्षक को बताई गई। इसके बाद नीलेश अगले दिन स्कूल आया और उस छात्र को धमकाने लगा जिसने कि शिक्षक से शिकायत की थी। इससे पहले कि नीलेश कुछ कर पाता बाकी छात्रों ने उससे चाकू छीन लिया। 

छात्र नीलेश को पकड़कर प्रिंसिपल के पास ले गए और उन्होंने मामले के बारे में सबकुछ बताया। इसके बाद प्रिंसिपल ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने नीलेश को हिरासत में ले लिया। पुलिस को इस बात की जानकारी लगी कि नीलेश की आयु 18 साल से अधिक है। जिसके बाद उसके साथ वयस्क आरोपी की तरह व्यवहार किया जा रहा है। पुलिस ने चाकू को भी अपने कब्जे में ले लिया। नीलेश जो चाकू लाया था वह 18 सेमी लंबा था और नुकीला था। 

पुलिस ने बताया कि नीलेश ने कुछ ही समय पहले 500 रुपये में यह चाकू अपने गांव के पास लगे एक मेले से लिया था। पुलिस ने बताया कि वह पता करेंगे कि आखिर किसने यह चाकू नीलेश को बेचा। बता दें कि पुलिस ने आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है।  

Web Title: Banswara Shocker Udaipur-like incident failed in Banswara student had reached school with knife intention was to kill classmate

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे