बांकाः परीक्षा केंद्र पर छात्रों ने किया हंगामा, स्टेटिक्स मजिस्ट्रेट को 15-20 छात्रों ने लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटा, चेहरा सूजा

By एस पी सिन्हा | Published: February 7, 2023 05:01 PM2023-02-07T17:01:02+5:302023-02-07T17:03:05+5:30

बिहारः अमरपुर के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पंकज कुमार जायसवाल की ड्यूटी बाराहाट प्रखंड के हरिहर चौधरी इंटर परीक्षा केंद्र पर बतौर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में लगी थी।

Banka 15-20 students brutally beat up statics magistrate and fled Students created ruckus examination center bihar patna | बांकाः परीक्षा केंद्र पर छात्रों ने किया हंगामा, स्टेटिक्स मजिस्ट्रेट को 15-20 छात्रों ने लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटा, चेहरा सूजा

मजिस्ट्रेट को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है।

Highlights15-20 छात्रों ने उन्हें बेरहमी से पीटा और फिर फरार हो गए।कल्याण पदाधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। लाठी-डंडे से इतनी बुरी तरह पीटा कि मजिस्ट्रेट का पूरा चेहरा सूज गया है।

पटनाः बिहार में बांका जिले के बाराहाट हरिहर चौधरी इंटर स्तरीय विद्यालय परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के द्वारा उत्पात मचाये जाने का मामला सामने आया है। परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक्स मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अमरपुर के कल्याण पदाधिकारी पंकज कुमार जायसवाल के साथ द्वितीय पाली की परीक्षा के समाप्ति के उपरांत कुछ उपद्रवी छात्रों ने मारपीट की।

जिसमें कल्याण पदाधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। छात्रों की एक ग्रुप ने उसे लाठी-डंडे से इतनी बुरी तरह पीटा कि मजिस्ट्रेट का पूरा चेहरा सूज गया है। यहां तक की उनकी आंखें भी नहीं खुल रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मजिस्ट्रेट को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है।

दरअसल, अमरपुर के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पंकज कुमार जायसवाल की ड्यूटी बाराहाट प्रखंड के हरिहर चौधरी इंटर परीक्षा केंद्र पर बतौर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में लगी थी। सोमवार को दूसरी पाली का परीक्षा खत्म होने के बाद 15-20 छात्रों ने उन्हें बेरहमी से पीटा और फिर फरार हो गए।

इस घटना की सूचना मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों को दी। जिसके बाद घायल मजिस्ट्रेट को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। मजिस्ट्रेट की हालत गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि द्वितीय पाली की परीक्षा समाप्ति के दौरान जैसे ही वह घर जाने के लिए निकले पूर्व से घात लगाए बैठे छात्र रजा उल पिता नूर आलम रोल कोड 72025 रोल नंबर 2303 0124 उच्च विद्यालय जयपुर ने अपने सहयोगियों के साथ हमला कर दिया। तकरीबन 25 की संख्या में छात्रों ने घेर कर उनके साथ मारपीट की। अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

Web Title: Banka 15-20 students brutally beat up statics magistrate and fled Students created ruckus examination center bihar patna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे