दो दिन की पुलिस रिमांड पर बाहुबली विधायक अनंत सिंह, वकील ने कहा- कराई जाए पूछताछ की वीडियोग्राफी, जान को खतरा

By एस पी सिन्हा | Published: August 29, 2019 08:12 PM2019-08-29T20:12:17+5:302019-08-29T20:13:44+5:30

बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पुश्तैनी घर से एके-47 रायफल मिलने के मामले में उनके सहयोगी लल्लू मुखिया ने भी बाढ कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अनंत सिंह को दो दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है। वकील ने आरोपी विधायक की जान को खतरा बताया है।

Bahubali MLA Anant Singh in 2 days Police Remand, lawyer requests videography of interrogation | दो दिन की पुलिस रिमांड पर बाहुबली विधायक अनंत सिंह, वकील ने कहा- कराई जाए पूछताछ की वीडियोग्राफी, जान को खतरा

बाहुबली विधायक अनंत सिंह को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। (फाइल फोटो)

बिहार के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह को अदालत ने दो दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बाढ व्यवहार न्यायालय ने आज रिमांड पर भेजने का फैसला सुनाया है. बता दें कि पटना जिले के बाढ अनुमंडल के लदमा गांव स्थित पैतृक आवास से एके- 47 और हैंड ग्रेनेड की बरामदगी के बाद फरार चल रहे विधायक ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था.

आज ही अनंत के सहयोगी लल्लू मुखिया ने भी बाढ कोर्ट में सरेंडर किया है. कोर्ट की मंजूरी के बाद अब पुलिस अनंत सिंह से पूछताछ करेगी. अनंत सिंह से पूछताछ करने के लिए पटना पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दी थी जिस पर कोर्ट में बहस हुई थी और कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.

दो दिन पहले हुई सुनवाई में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था जिसे आज सुनाया गया. वहीं, अनंत सिंह के अधिवक्ता ने रिमांड के दौरान अधिवक्ता और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पूछताछ की वीडियोग्राफी कराने की मांग अदालत से की है.

अधिवक्ता ने अनंत सिंह की बीमारी का हवाला देने के साथ-साथ अनंत सिंह की जान को खतरा बताया है. यहां उल्लेखनीय है कि अनंत सिंह के लदमा स्थित घर से पुलिस को एके-47 और हैंड ग्रेनेड मिले थे. इस मामले में अनंत सिंह पिछले कई दिनों से फरार चल रहे थे. पुलिस को चकमा देते हुए 23 अगस्त को अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर किया था.

अनंत सिंह कई दिनों से पटना पुलिस को चकमा दे रहे थे, जबकि उनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई थीं. वहीं, अनंत सिंह को जेल भेजे जाने के बाद उनकी पत्नी नीलम सिंह ने जेल में हत्या की आशंका जताई थी. मीडिया से बात करते हुए नीलम ने कहा था कि मुंगेर से मेरे लोकसभा चुनाव लड़ने की सजा मेरे पति और परिवार को दी जा रही है. नीलम ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी.

Web Title: Bahubali MLA Anant Singh in 2 days Police Remand, lawyer requests videography of interrogation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे