औरंगाबादः फूफा जीवन सिंह से अनैतिक संबंध, इश्क में डूबी पत्नी गूंजा सिंह ने शादी के महज 45 दिन बाद पति प्रियांशु को गोली से उड़ाया

By एस पी सिन्हा | Updated: July 3, 2025 15:24 IST2025-07-03T15:21:52+5:302025-07-03T15:24:58+5:30

Aurangabad: गूंजा और जीवन ने मिलकर भाड़े के शूटरों को हायर किया और प्रियांशु की हत्या की साजिश रची। उन्होंने बताया कि 24 जून की रात प्रियांशु जब बाइक से अपने गांव बड़वान लौट रहा था, तब शूटरों ने उस पर हमला कर गोली मार दी।

Aurangabad fufa Jeevan Singh immoral relations sex love-struck wife Gunja Singh shot husband Priyanshu dead just 45 days after marriage | औरंगाबादः फूफा जीवन सिंह से अनैतिक संबंध, इश्क में डूबी पत्नी गूंजा सिंह ने शादी के महज 45 दिन बाद पति प्रियांशु को गोली से उड़ाया

सांकेतिक फोटो

Highlightsसगे फूफा जीवन सिंह के साथ अनैतिक संबंध था।शादी के बाद प्रियांशु उनके रिश्ते में बाधा बन गया था।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईटी का गठन किया।

Aurangabad:बिहार के औरंगाबाद जिले में इश्क में डूबी बीवी का खूनी खेल सामने आने के बाद सब लोग दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हैं। यहां शादी के केवल 45 दिन बाद एक पत्नी ने अपने प्रेमी फूफा के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतरवा दिया। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए मृतक प्रियांशु उर्फ छोटू की पत्नी गूंजा सिंह समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। घटना 24 जून की रात नबीनगर थाना क्षेत्र के लेंबोखाप मोड़ के पास हुई, जहां प्रियांशु को गोली मारकर हत्या कर दी गई। औरंगाबाद के एसपी अम्बरीष राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में  बताया कि हत्या की मास्टरमाइंड प्रियांशु की पत्नी गूंजा सिंह थी, जिसका अपने सगे फूफा जीवन सिंह के साथ अनैतिक संबंध था। शादी के बाद प्रियांशु उनके रिश्ते में बाधा बन गया था।

इस वजह से गूंजा और जीवन ने मिलकर भाड़े के शूटरों को हायर किया और प्रियांशु की हत्या की साजिश रची। उन्होंने बताया कि 24 जून की रात प्रियांशु जब बाइक से अपने गांव बड़वान लौट रहा था, तब शूटरों ने उस पर हमला कर गोली मार दी। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया।

एसआईटी ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज की जांच और खुफिया जानकारी के आधार पर गूंजा सिंह, जयशंकर और मुकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गूंजा ने हत्या की साजिश में अपनी भूमिका स्वीकार की। पुलिस ने बताया कि गूंजा और जीवन के बीच लगातार संपर्क था और जीवन ने शूटरों से बातचीत कर हत्या की योजना को अंजाम दिया।

पुलिस ने जीवन सिंह को भी हिरासत में लिया है और अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस वारदात ने न सिर्फ रिश्तों की पाकीजगी को शर्मसार किया बल्कि ये भी साबित कर दिया कि जब इश्क में हदें टूटती हैं तो खून से सने अफसाने ही बाकी बचते हैं।

इस मामले ने औरंगाबाद में पिछले कुछ दिनों में हुई दूसरी ऐसी घटनाओं को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं, जहां पत्नियों ने प्रेमियों के साथ मिलकर पतियों की हत्या की। हाल ही में एक अन्य मामले में पूजा नाम की महिला ने अपने प्रेमी कमलेश यादव के साथ मिलकर पति बिक्कू को स्कॉर्पियो से कुचलकर मार डाला था।

Web Title: Aurangabad fufa Jeevan Singh immoral relations sex love-struck wife Gunja Singh shot husband Priyanshu dead just 45 days after marriage

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे