बिहार: सीवान के महिला फुटबॉलर के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश, खुद की सुरक्षा के लिए लड़की ने जिलाधिकारी से की मुलाकात

By एस पी सिन्हा | Published: February 15, 2023 05:31 PM2023-02-15T17:31:40+5:302023-02-15T17:55:55+5:30

बता दें कि पीड़ित महिला खिलाड़ी अमेरिका में आयोजित पहले स्पेशल ओलंपिक यूनिफाइड कप-2022 में भारत यूनिफाइएड फीमेल फुटबॉल टीम की तरफ से खेलनेवाली टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं उसने बिहार स्टेट फुटबॉल टीम की तरफ से उड़ीसा में भी खेली है।

Attempted to rape Siwan female footballer girl met the District Magistrate for her own safety Bihar | बिहार: सीवान के महिला फुटबॉलर के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश, खुद की सुरक्षा के लिए लड़की ने जिलाधिकारी से की मुलाकात

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsबिहार के सीवान जिले में महिला फुटबॉलर के साथ दुष्कर्म का प्रयास की गई है। यही नहीं आरोपी द्वारा लड़को को जान से मारनी की भी धमकी दी गई है। ऐसे में फुटबॉलर ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है।

पटना:बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के अंदर आए दिन कहीं न कहीं से हत्या, छिनतई, लूट और बलात्कार की घटनाएं निकल कर सामने आती रहती है। इस बीच अब एक ताजा मामला बिहार के सीवान जिले से निकल कर सामने आया है, जहां इंटरनेशनल स्तर पर भारत को पदक दिलाने वाली महिला फुटबॉलर के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई है। 

आरोप है कि आरोपी ने उसे जबर्दस्ती घसीटते हुए खेत की तरफ ले गया। लेकिन महिला खिलाड़ी के शोर की वजह से दूसरे लोग मौके पर पहुंच गए, जिससे उसकी जान और इज्जत बच सकी है।

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला मैरवा थाना क्षेत्र की है, जहां 20 साल की महिला खिलाड़ी ने डीएम अमित कुमार पांडेय से मिलकर शिकायत है कि उसके साथ गांव के ही रहने वाले एक युवक ने गंदे कामों को अंजाम देने की कोशिश की है। पीड़िता ने बताया कि वह बिहार के अलावा देश के कई भागों में फुटबॉल खेल चुकी है। 

वह स्पेशल ओलिंपिक खेलने अमेरिका तक भी गई है और कई मेडल भी जीते हैं। वह सीवान के ही एक खेल एकेडमी की स्टार फुलबॉलर है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताया कि वह गांव में ही टहल रही थी। 

पीड़िता को दी गाली, दुष्कर्म करने की दी धमकी

इसी दौरान गांव के ही बिट्टू कुमार यादव ने उसे पकड़ लिया और घसीटते हुए सरसों के खेत में ले गया और फिर जबर्दस्ती करने की कोशिश की। यही नहीं पीड़िता को गाली देते हुए यह भी कहा है कि तुम ज्यादा खिलाड़ी बनती हो, इज्जत लूट लेंगे। 

हालांकि उसने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया और इसके बाद उसकी चीख सुनकर आसपास की महिलाएं खेत की तरफ दौड़ीं। गांव की महिलाओं को पास आता देख आरोपी ने उसके सिर और सीने पर लात-घूंसों से पीटा और फिर वहां से भाग गया था। 

कार्रवाई के लिए पीड़िता ने डीएम से की है मुलाकात

आरोपी ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी है। ऐसे में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़िता ने डीएम अमित कुमार पांडेय से मुलाकात की आवेदन दी है। वही डीएम ने भी सुरक्षा के साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

देश-विदेश में खेल चुकी है पीड़िता

बता दें कि पीड़िता बिहार फुटबॉल टीम की सदस्य है और वह कई बार नेशनल लेवल पर बिहार की ओर से खेल भी चुकी है। पीड़िता अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटी है। उसके पिता मजदूरी करते हैं। पीड़िता को खिलाड़ी बनाने में उसके परिवार का भी बड़ा योगदान रहा है। 

ऐसे में उसके पिता ने भी पूरा सहयोग किया है। पीड़ित महिला खिलाड़ी अमेरिका में आयोजित पहले स्पेशल ओलंपिक यूनिफाइड कप-2022 में भारत यूनिफाइएड फीमेल फुटबॉल टीम की तरफ से खेलनेवाली टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं उसने बिहार स्टेट फुटबॉल टीम की तरफ से उड़ीसा में भी खेली है। राजस्थान में आयोजित 65 वें नेशनल स्कूल फुटबॉल चैंपियनशिप टूर्नामेंट में भी उसने बेहतर प्रदर्शन भी की थी।

Web Title: Attempted to rape Siwan female footballer girl met the District Magistrate for her own safety Bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे