असम राइफल्स के जवान ने की महिला IPS आफिसर के साथ छेड़छाड़ और मारपीट, मामला दर्ज

By भाषा | Published: January 21, 2020 02:27 PM2020-01-21T14:27:16+5:302020-01-21T14:27:16+5:30

आईपीएस अधिकारी ने शिकायत में कहा कि रविवार दोपहर खुदेंगताबी जांच चौक पर पहुंचने पर उनके साथ सामान्य कपड़ों में आए सुरक्षाकर्मी ने असम राइफल्स के दल से उनके प्रवेश की सूचना दर्ज करने को कहा।

Assam Rifles jawan molests and beat woman IPS officer, case registered | असम राइफल्स के जवान ने की महिला IPS आफिसर के साथ छेड़छाड़ और मारपीट, मामला दर्ज

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsआईपीएस अधिकारी ने आरोप लगाया कि राइफलमैन ने उनके साथ छेड़छाड़ की और जब उनके सुरक्षाकर्मियों ने दखल देने की कोशिश की तो उसने उन्हें भी खदेड़ा। महिला अधिकारी ने आरोप लगाया कि राइफलमैन ने उनके खिलाफ अश्लील टिप्पणी की

एक महिला आईपीएस अधिकारी ने आरोप लगाया है कि असम राइफल्स के एक राइफलमैन ने मणिपुर के तेंगनुपाल जिले के मोरेह कस्बे के निकट एक जांच चौकी में उनके साथ मारपीट और छेड़छाड़ की। पुलिस ने बताया कि आईपीएस अधिकारी की लिखित शिकायत पर राइफलमैन पी.के. पांडे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और संबद्ध पुलिस थाने में पेशी के लिए समन जारी किया गया है।

मणिपुर के डीजीपी एल.एम. खोटे ने संवाददाताओं को सोमवार को बताया, ‘‘हमने असम राइफल्स के प्राधिकारियों से संपर्क किया है। अधिकारी ने शिकायत दर्ज करवाई है।’’ आईपीएस अधिकारी ने शिकायत में कहा कि रविवार दोपहर खुदेंगताबी जांच चौक पर पहुंचने पर उनके साथ सामान्य कपड़ों में आए सुरक्षाकर्मी ने असम राइफल्स के दल से उनके प्रवेश की सूचना दर्ज करने को कहा। उन्होंने कहा कि पहचान पत्र दिखाने के बावजूद राइफलमैन ने कथित तौर पर उन्हें हिरासत में ले लिया।

आईपीएस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने कहा कि वह हमारी और वाहन की तलाशी ले सकते हैं लेकिन इसमें उनकी कोई दिलचस्पी ही नहीं थी।’’ उन्होंने आगे बताया, ‘‘राइफलमैन आधिकारिक वाहन पर मारने लगा और उसने ‘मुझसे और मेरे साथ आए सुरक्षाकर्मियों के साथ दुव्यर्वहार किया, अपमानित, प्रताड़ित किया और मारपीट की।’’

आईपीएस अधिकारी ने आरोप लगाया कि राइफलमैन ने उनके साथ छेड़छाड़ की और जब उनके सुरक्षाकर्मियों ने दखल देने की कोशिश की तो उसने उन्हें भी खदेड़ा। महिला अधिकारी ने आरोप लगाया कि राइफलमैन ने उनके खिलाफ अश्लील टिप्पणी की, गालीगलौच की और जब उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करना चाहा तो उनका फोन छीनने का प्रयास भी किया। पुलिस ने बताया कि 26वीं असम राइफल्स के ब्रिगेडियर और 12वीं एआर की डी-कंपनी के मेजर को मामले की सूचना दी गई है। भाषा मानसी मनीषा मनीषा

Web Title: Assam Rifles jawan molests and beat woman IPS officer, case registered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे