असम: DIG विवेक राज सिंह का मोबाइल झपट्टामार बदमाशों ने छीना, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, जानिए पूरी वारदात

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 24, 2023 11:37 AM2023-07-24T11:37:40+5:302023-07-24T11:44:05+5:30

असम की राजधानी गुवाहाटी में बाइक सवार उच्चकों ने सरेआम दिनदहाड़े डीआईजी का मोबाइल छीन लिया है।

Assam: DIG Vivek Raj Singh's mobile snatched by miscreants, there was a stir in the police department, know the whole incident | असम: DIG विवेक राज सिंह का मोबाइल झपट्टामार बदमाशों ने छीना, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, जानिए पूरी वारदात

असम: DIG विवेक राज सिंह का मोबाइल झपट्टामार बदमाशों ने छीना, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, जानिए पूरी वारदात

Highlightsगुवाहाटी में बाइक सवार उच्चकों ने सरेआम दिनदहाड़े डीआईजी का मोबाइल छीनाघटना के बाद से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, चोरों को गिरफ्तार के लिए चल रही है छापेमारीयह घटना गुवाहाटी के उलुबरी में मजार रोड पर हुई, जहां आईपीएस अधिकारियों का आवास है

गुवाहाटी:असम की राजधानी गुवाहाटी में बाइक सवार उच्चकों ने कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए पुलिस महकमे के आला अफसर का मोबाइल दिन-दहाड़े लूट लिया। जानकारी के मुताबिक घटना के बाद से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और झपट्टामारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार हाथ-पैर मार रही है लेकिन उसके हाथ अभी तक बैरंग हैं।

इस संबंध में गुवाहाटी के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कानून एवं व्यवस्था के डीआईजी विवेक राज सिंह बीते रविवार की सुबह अपने सरकारी आवास से चहलकदमी के लिए सड़क पर निकले थे, तभी वो अपराधियों के छीनैती का शिकार हो गये।

समाचार वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार बाइक सवार बदमाश डीआईजी सिंह के बेहद करीब से गुजरे। उस दौरान वो किसी से मोबाइल फोन के जरिये बात कर रहे थे। तभी अचानक पीछे बैठा बाइक सवार ने छीन लिया।

जानकारी के मुताबिक यह घटना गुवाहाटी के उलुबरी में मजार रोड पर हुई, जो असम पुलिस मुख्यालय के पास है। इस पूरे मामले में सबसे दिलचस्प बात है कि वारदात की जगह पर सूबे के कई शीर्ष आईपीएस अधिकारियों का आधिकारिक आवास है।

इस संबंध में पानबाजार एसीपी पृथ्वीराज राजखोवा ने कहा, "घटनास्थल पलटनबाजार पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है। हम मामले को देख रहे हैं। बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।''

हालांकि पुलिस ने मामले के संबंध में अधिक जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया है। मालूम हो कि बीते 19 जुलाई को संदिग्ध चोरों ने गुवाहाटी के हेंगरबारी इलाके में इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन कुमार डेका के आवास में कथित तौर पर तोड़फोड़ और चोरी की घटना को अंजाम दिया था और उस मामले में भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। 

Web Title: Assam: DIG Vivek Raj Singh's mobile snatched by miscreants, there was a stir in the police department, know the whole incident

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे