दिल्ली पुलिस और गोगी गैंग के बदमाश के बीच मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी, आरोपी के पास से मिली चोरी की बाइक और पिस्तौल

By अंजली चौहान | Published: July 29, 2023 06:08 PM2023-07-29T18:08:14+5:302023-07-29T18:09:30+5:30

पुलिस ने कथित अपराधी की पहचान 23 वर्षीय पवन उर्फ ​​पूना के रूप में की है।

Arrest after encounter between Delhi Police and Gogi gang miscreant stolen bike and pistol recovered from accused | दिल्ली पुलिस और गोगी गैंग के बदमाश के बीच मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी, आरोपी के पास से मिली चोरी की बाइक और पिस्तौल

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली में गोगी गैंग का सदस्य गिरफ्तारबदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़घटना शुक्रवार तड़गे की है

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस की स्पेशल टीम ने गोगी गैंग के एक सदस्य को इस गोलीबारी में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के पास से एक पिस्तौल और बाइक बरामद हुई है। 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान 23 वर्षीय पवन उर्फ ​​पूना के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार तड़के बाहरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र के पास हुई। पुलिस ने कहा कि गोलीबारी स्थल से एक पिस्तौल और एक जिंदा गोली और एक चोरी की टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

पुलिस ने बताया कि दोनों ओर से कम से कम तीन गोलियां चलीं। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (बाहरी-उत्तर) रवि कुमार सिंह ने कहा, "पवन द्वारा दो गोलियां चलाई गईं और पुलिस ने एक गोली मारी, जो उसके दाहिने पैर में लगी, छापेमारी दल में से कोई भी घायल नहीं हुआ।"

गोगी गैंग का सदस्य पवन 

घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी सिंह ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला पवन गोगी गैंग के सदस्यों में से एक है, जिसका सरगना दिल्ली का सबसे कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ ​​गोगी था। सिंह ने कहा, पवन बाहरी उत्तरी जिले में गिरोह द्वारा की गई जबरन वसूली और डकैतियों में शामिल है।

डीसीपी सिंह ने बताया कि हमारी स्पेशल स्टाफ टीम को सूचना मिली कि पवन शुक्रवार देर रात मोटरसाइकिल पर लाल फ्लैट्स से बवाना जाने वाली सड़क से गुजर रहा होगा। इसके बाद एक जाल बिछाया गया और आधी रात के आसपास, संदिग्ध को अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार देखा गया।

डीसीपी ने कहा, जैसे ही संदिग्ध को रुकने के लिए कहा गया, उसने तेजी से भागने की कोशिश की, लेकिन उसकी बाइक फिसल गई और वह गिर गया।

सिंह ने कहा, पुलिस टीम उसे पकड़ने के लिए दौड़ी और तभी पवन घबरा गया, उसने पिस्तौल निकाली और उन पर दो राउंड फायरिंग की। हालांकि, बदमाश की गोली से पुलिस टीम का कोई घायल नहीं हुआ। 

अधिकारी ने कहा कि टीम द्वारा आत्मरक्षा में एक गोली चलाई गई जो पवन के दाहिने पैर में लगी। इसके बाद, उसे काबू कर लिया गया और उसकी बंदूक जब्त कर ली गई। मोटरसाइकिल इस साल की शुरुआत में एक डकैती के दौरान अलीपुर इलाके से चोरी हुई पाई गई थी।

बता दें कि पवन पर पुलिस कर्मियों को मारने का प्रयास करने और उनके कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया था। डीसीपी ने कहा, पवन के खिलाफ बवाना पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 186, 353 और 307 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Web Title: Arrest after encounter between Delhi Police and Gogi gang miscreant stolen bike and pistol recovered from accused

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे