अं‍कित सक्सेना मर्डर केस: मुवावजे की बात सुन शोक सभा छोड़कर गए केजरीवाल, कपिल मिश्रा ने साधा निशाना

By स्वाति सिंह | Published: February 13, 2018 04:59 PM2018-02-13T16:59:32+5:302018-02-13T17:13:50+5:30

दिल्ली के ख्याला क्षेत्र में 23 साल के फोटोग्राफर अंकित सक्सेना की सरेआम गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि अंकित की मुस्लिम गर्लफ्रेंड के घरवालों ने की है।

Ankit Saxena case: Delhi CM Arvind Kejriwal leaves prayer meet after family demands compensation | अं‍कित सक्सेना मर्डर केस: मुवावजे की बात सुन शोक सभा छोड़कर गए केजरीवाल, कपिल मिश्रा ने साधा निशाना

अं‍कित सक्सेना मर्डर केस: मुवावजे की बात सुन शोक सभा छोड़कर गए केजरीवाल, कपिल मिश्रा ने साधा निशाना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को अंकित सक्सेना की शोक सभा गए। वहां सीएम केजरीवाल ने हर मुमकिन मदद करने का ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा, 'जब भी आपको जरूरत हो, मेरे पास आने में संकोच नहीं करें। मैं आपके साथ निजी तौर पर संपर्क में रहूंगा।' लेकिन वहीं जब अंकित सक्सेना के पिता ने उनसे मुआवजे की मांग की तो केजरीवाल सभा से उठ के चले गए। इसके बाद अंकित के पिता यशपाल सक्सेना ने कहा है 'केजरीवाल हमारे साथ गेम न खेलें। '

दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने इससे संबधित वीडियो ट्वीट किया है। जिसमे यह साफ-साफ देखा जा सकता है कैसे सीएम उठ के जा रहें हैं। कपिल मिश्रा ने इस वीडियो के जरिए केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि सीएम ने धर्म के आधार पर फैसला लेते हैं। कपिल मिश्रा ने लिखा है कि जब एनडीएमसी अधिकारी एमएम खान और एनआईए अफसर तंजील अहमद की मौत हुई तब उनके के परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया था। तो अब अंकित के घरवालों ने जब मुआवजे की बात की तो वह मौके से उठकर चल दिए।



बता दें कि एक फरवरी को दिल्ली के ख्याला क्षेत्र में 23 साल के फोटोग्राफर अंकित सक्सेना की सरेआम गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि अंकित की मुस्लिम गर्लफ्रेंड के घरवालों ने की है। पुलिस ने 2 फरवरी को यह जानकारी देते हुए बताया कि युवक की प्रेमिका के पिता, चाचा और मां को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की ने अपने बयान में कहा है कि वह अंकित से प्यार करती थी और अब उसे भी अपने परिजनों से जान का खतरा है।

Web Title: Ankit Saxena case: Delhi CM Arvind Kejriwal leaves prayer meet after family demands compensation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे