हैदराबाद: बेटे ने देखी पॉर्न तो पिता ने काट दिया हाथ

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 6, 2018 16:37 IST2018-03-06T15:50:21+5:302018-03-06T16:37:27+5:30

हैदराबाद में एक पिता ने अपने बेटे का हाथ काट दिया है। खबर के अनुसार इस पिता ने अपने बेटे का हाथ पॉर्न देखने के कारण काटा है।

Angry at teen watching porn on mobile, father chops off his hand with butcher's knife | हैदराबाद: बेटे ने देखी पॉर्न तो पिता ने काट दिया हाथ

हैदराबाद: बेटे ने देखी पॉर्न तो पिता ने काट दिया हाथ

हैदराबाद( 6 मार्च): हैदराबाद में एक पिता ने अपने बेटे का हाथ काट दिया है। खबर के अनुसार इस पिता ने अपने बेटे का हाथ पॉर्न देखने के कारण काटा है।  हैदराबाद के रहने वाले एक पिता ने अपने बेटे की पॉर्न देखने की लत से गुस्से में कथित रूप से उसका हाथ ही काट दिया है। 

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ धारा 307 के तरह केस दर्ज किया और उसको हिरासत में भी लिया गया है। वहीं, इस प्रकरण पर पुलिस का कहना है कि पुराने हैदराबाद के पहाड़ी शरीफ इलाके में रहने वाले 44 वर्षीय मोहम्मद कय्यूम कुरैशी ने खुद ही पुलिस के सामने जाकर अपना जुर्म किया है। 

पेसे के कसाई पिता ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल करते हुए कहा है कि उनसे चार बच्चे हैं जिसमें सबसे बड़े बेटे खालिद ने कुछ दिन पहले एक स्मार्टफोन लिया और उसके बाद से उसे अश्लील तरह की फिल्में देखने की लत लग गई थी। जब मेरे कहने के बाद भी उसने ऐसी फिल्में देखना बंद नहीं किया। इसी रविवार को मैंने रंगे हाथों उसको पॉर्न देखते हुए पकड़ा तो मैंने मोबाइल लेने की कोशिश की। लेकिन बेटे ने नहीं दिया और वह मौके से भाग निकला। आरोपी पिता ने आगे बताया कि बेटे घर वापस आने के बाद दूसरे दिन फिर से हमारे बीच कहा सुनी हुई। 

वहीं, इसी दौरान ये झगड़ा इतना बड़ गया कि पिता ने पास पड़े चापड़ से अपने बेटे का दाहिना हाथ कोहनी के नीचे से काट दिया. खालिद की चीख-पुकार सुनकर परिवार के बाकी लोग भी बाहर आ गए और उसे अस्पताल ले गए। हालांकि डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि अब उसका हाथ दोबारा नहीं जोड़ा सकेगा। जिसके बाद पिता ने जाकर पुलिस के सामने पूरी बात कबूली है। फिलहाल  पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


 

Web Title: Angry at teen watching porn on mobile, father chops off his hand with butcher's knife

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Crimeक्राइम