Amritsar NRI shot: धांय-धांय, सीने में उतार दी 3 गोली, अमेरिका से लौटे सुखचैन सिंह को पत्नी और बेटे के सामने घर में घुसकर मारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 24, 2024 15:33 IST2024-08-24T15:08:15+5:302024-08-24T15:33:22+5:30

Amritsar NRI shot: घर के अंदर ले गए और अमेरिका से लौटे सुखचैन सिंह से लग्जरी कार के रजिस्ट्रेशन के कागजात मांगे।

Amritsar NRI shot Sukhchain Singh return from America shot after enter house his wife son attackers asking registration papers luxury car | Amritsar NRI shot: धांय-धांय, सीने में उतार दी 3 गोली, अमेरिका से लौटे सुखचैन सिंह को पत्नी और बेटे के सामने घर में घुसकर मारी

Amritsar NRI shot: धांय-धांय, सीने में उतार दी 3 गोली, अमेरिका से लौटे सुखचैन सिंह को पत्नी और बेटे के सामने घर में घुसकर मारी

Highlightsपहली पत्नी के परिवार का हाथ है। तीन गोलियां चलाईं और मौके से भाग गए।दो गोलियां सिंह के सिर और सीने के पास लगीं।

Amritsar NRI shot:पंजाब में अमृतसर के बाहरी इलाके में स्थित दबुर्जी गांव में एक अनिवासी भारतीय(एनआरआई) को उसके घर पर दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हाल ही में अमेरिका से लौटे सुखचैन सिंह को उनकी पत्नी और उनकी पहली शादी से हुए दो बच्चे के सामने गोली मार दी गई। पुलिस के अनुसार सिंह सुबह की सैर के लिए जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उन्हें उनके घर के बाहर रोक लिया। वे उन्हें उनके घर के अंदर ले गए और उनसे उनकी लग्जरी कार के रजिस्ट्रेशन के कागजात मांगे।

पुलिस ने बताया कि विवाद के बाद हमलावरों ने सिंह के साथ मारपीट की, उन पर तीन गोलियां चलाईं और मौके से भाग गए। दो गोलियां सिंह के सिर और सीने के पास लगीं। वारदात के बाद सिंह को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। पूरी घटना पीड़ित के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच जारी है। सिंह की पत्नी ने आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे उनकी पहली पत्नी के परिवार का हाथ है।

Web Title: Amritsar NRI shot Sukhchain Singh return from America shot after enter house his wife son attackers asking registration papers luxury car

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे