Amethi Murder: दलित युवक की गला रेतकर हत्या, रात से था गायब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 4, 2025 10:33 IST2025-06-04T10:31:25+5:302025-06-04T10:33:32+5:30

Amethi Murder: उसका शव बुधवार सुबह गांव के ही एक तबेले के अंदर मिला। वह बीती रात करीब 11 बजे से गायब था।

Amethi Dalit youth murdered by slitting his throat with sharp weapon in UP | Amethi Murder: दलित युवक की गला रेतकर हत्या, रात से था गायब

Amethi Murder: दलित युवक की गला रेतकर हत्या, रात से था गायब

Amethi Murder: अमेठी जिले के संग्रामपुर क्षेत्र में एक दलित युवक की कथित रूप से धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि पूरेराम चौहान का पुरवा गांव में 22 वर्षीय दलित युवक सागर कोरी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई।

उसका शव बुधवार सुबह गांव के ही एक तबेले के अंदर मिला। वह बीती रात करीब 11 बजे से गायब था।

सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में कानूनी कार्यवाही जा रही है।

इसी साल 21 अप्रैल को अमेठी में ऐसी की एक और घटना घटित हुई थी। 21 अप्रैल को पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय दलित युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान जामो थाना क्षेत्र के आलम सिंह का पुरवा गांव निवासी शिवम कोरी के रूप में हुई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि जब तक कोरी के परिजन उसे अस्पताल लेकर आए, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

Web Title: Amethi Dalit youth murdered by slitting his throat with sharp weapon in UP

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे