अलीगढ़ः मांस की दुकान पर दो लोगों के बीच मामूली बात पर कहासुनी, एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंके, कई घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 17, 2023 01:09 PM2023-01-17T13:09:10+5:302023-01-17T13:10:03+5:30

पुलिस के अनुसार, सासनी गेट थाना क्षेत्र के संवेदनशील सराय सुल्तानी इलाके में मांस की एक दुकान पर दो लोगों के बीच मामूली बात पर कहासुनी हो गई, जो बाद में दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प की वजह बनी।

Aligarh Stones pelted scuffle broke out people over buying meat shop argument people shopkeeper 2 got injured Uttar Pradesh | अलीगढ़ः मांस की दुकान पर दो लोगों के बीच मामूली बात पर कहासुनी, एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंके, कई घायल

स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन कड़ी निगरानी की जा रही है।

Highlightsपुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में किया।स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन कड़ी निगरानी की जा रही है।

अलीगढ़ः अलीगढ़ में मांस की एक दुकान में हुए झगड़े में दो लोग घायल हो गये। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, सासनी गेट थाना क्षेत्र के संवेदनशील सराय सुल्तानी इलाके में मांस की एक दुकान पर दो लोगों के बीच मामूली बात पर कहासुनी हो गई, जो बाद में दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प की वजह बनी।

पुलिस के मुताबिक जैसे ही यह खबर आसपास के इलाके में फैली, दोनों समुदायों के सदस्यों ने कथित तौर पर एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंके। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में किया।

जिले के अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने मंगलवार तड़के पत्रकारों को बताया कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन कड़ी निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गयी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।

उप्र: पिता के शराब पीने से रोकने पर बेटे ने की आत्महत्या

बलिया जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में परिवार के कथित तौर पर शराब पीने से रोकने पर 18 वर्षीय किशोर ने आत्महत्या कर ली। पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार तिवारी ने मंगलवार को बताया कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में सोमवार को रितिक (18) का शव उसके घर के एक कमरे में फंदे से लटका मिला।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि रितिक 11वीं कक्षा का छात्र था और उसे शराब पीने की आदत हो गई थी। सोमवार को रितिक के पिता राजेश प्रसाद ने उसे इसको लेकर डांटा था, जिसके बाद रितिक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

Web Title: Aligarh Stones pelted scuffle broke out people over buying meat shop argument people shopkeeper 2 got injured Uttar Pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे