शुजात बुखारी हत्या मामले में चौथा संदिग्ध हिरासत में, आतंकियों ने किया था मर्डर

By पल्लवी कुमारी | Published: June 15, 2018 07:14 PM2018-06-15T19:14:24+5:302018-06-15T19:14:24+5:30

पुलिस का दावा है कि शुजात बुखारी की हत्या आतंकवादियों ने ही की थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बात की जानकारी प्रेस कॉन्फेंस कर दी है।

4th suspect in Shujaat Bukhari murder case in custody said by IG Kashmir | शुजात बुखारी हत्या मामले में चौथा संदिग्ध हिरासत में, आतंकियों ने किया था मर्डर

शुजात बुखारी हत्या मामले में चौथा संदिग्ध हिरासत में, आतंकियों ने किया था मर्डर

श्रीनगर, 15 जून:  श्रीनगर में राइजिंग कश्‍मीर के एडीटर शुजात बुखारी की हत्‍या 14 जून को चार आतंकियों ने मिलकर कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में चौथे संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का दावा है कि शुजात बुखारी की हत्या आतंकवादियों ने ही की थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बात की जानकारी प्रेस कॉन्फेंस कर दी है। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने उन्हें 15 बार गोली मारी थी। जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने उनकी हत्‍या करने वाले तीन आतंकियों की फोटोग्राफ्स पहले ही जारी कर दी थी। 


हिरासत में लिया गया चौथा शख्स बुखारी पर हमले के बाद शव को कार से निकालने में स्थानीय लोगों की मदद करता नजर आया था। घटनास्थल से सबसे पहले सामने आईं कुछ तस्वीरों में वह साफ देखा जा सकता है। हमले के बाद सामने आए एक विडियो में दिखता है कि शव गाड़ी से निकालते वक्त उसकी बंदूक नीचे गिर जाती और वह फुर्ती से बंदूक उठाकर सबसे नजरों से बचकर निकल जाता है। 

पुलिस ने बताया कि तीन बाइक सवारों ने ही बुखारी पर हमला किया था। श्रीनगर में हाई अलर्ट जारी कर पत्रकार की हत्या करने वाले आतंकियों की तलाश में जुटी पुलिस ने तीन बाइक सवार युवकों को चिह्नित कर लिया है। लेकिन वह अभी गिरफ्त में नहीं हैं। इन संदिग्ध बाइक सवार हमलावरों की पहचान कर ली गई है और तीनों लश्कर के आतंकी हैं। 



 

इनकी पहचान अबू उसामा, नवीद जट और मेहराजुद्दीन बंगारू के रूप में हुई है और इनकी तलाश की जा रही है। इनके अलावा चौथा संदिग्ध सोशल मीडिया पर शेयर हो रही तस्वीरों और विडियो में दिख रहा है।


चौथे आतंकी की तस्वीर पुलिस ने जारी की है। पुलिस ने इस मामले में चौथे संदिग्ध की जो तस्वीर जारी की है। उसने सफेद शर्ट पहली है और दाढ़ी रखी हुई है।  पुलिस ने स्‍थानीय लोगों से मदद मांगी है कि वे बुखारी की हत्‍या करने वाले आतंकियों की तलाश में उसकी मदद करें। बुखारी अपने ऑफिस से निकलकर इफ्तार की पार्टी के लिए जा रहे थे तभी बीच रास्ते में उनकी हत्‍या कर दी गई। उनके साथ उनके दो बॉडीगार्ड्स और उनके सेक्रेटरी को भी गोली मारी गई है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस की पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस 



लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें। 

Web Title: 4th suspect in Shujaat Bukhari murder case in custody said by IG Kashmir

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे