4 अफगानी तस्कर गिरफ्तार, पेट में हेरोईन के कैप्सुल छुपाकर दिल्ली में करते थे सप्लाई

By भाषा | Published: March 5, 2019 02:39 AM2019-03-05T02:39:12+5:302019-03-05T02:39:12+5:30

आरोपियों को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है और डाक्टरों ने 122 कैप्सुल उनके शरीर से निकाला है जिनमें से कुल 920 ग्राम हेरोईन बरामद किया गया है ।

4 drug traffickers held for supplying heroin in delhi | 4 अफगानी तस्कर गिरफ्तार, पेट में हेरोईन के कैप्सुल छुपाकर दिल्ली में करते थे सप्लाई

प्रतीकात्मक तस्वीर- दिल्ली पुलिस

भारत में कथित तौर पर हेरोईन की तस्करी करने के मामले में पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी से अफगानिस्तान के चार नागरिकों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने बताया कि इन चारों ने अपने पेट में हेरोईन छिपा कर रखा हुआ था । उन्होंने बताया कि आरोपी यहां मेडिकल वीजा पर दिल्ली आये थे ।

उन्होंने बताया कि चारों की पहचान अब्दुल हक नूरजई, मोहम्मद नईम नूरजई, मोहम्मद इस्माइल नूरजई और मोहम्मद नसीम नूरजई के रूप में की गयी है ।पुलिस ने बताया कि चारों ने अपने पेट में हेरोईन छिपा कर रखा था जिसे दिल्ली और आस पास के इलाके में बेचना था।

उन्होंने बताया कि आरोपियों को सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है और डाक्टरों ने 122 कैप्सुल उनके शरीर से निकाला है जिनमें से कुल 920 ग्राम हेरोईन बरामद किया गया है ।पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया कि उनके शरीर से हेरोईन के सभी कैप्सुलों को निकालने में कुछ समय लगेगा ।

पुलिस को एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जाल बिछा कर 23 फरवरी को इन चारों को गिरफ्तार कर लिया ।

Web Title: 4 drug traffickers held for supplying heroin in delhi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली