Video: दिनदहाड़े तलवार लहराते हुए बदमाशों ने लूटा ऋण संस्थान, 2 लाख से भी ज्यादा पैसे लेकर चुटकियों में हुए फरार

By आजाद खान | Published: October 2, 2022 01:29 PM2022-10-02T13:29:05+5:302022-10-02T13:50:32+5:30

बताया जा रहा है कि यह लूट महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के वेंकटराव पाटिल कावले गैर-कृषि ऋण संस्थान में हुआ है। इस घटना में 2 लाख रुपए से भी ज्यादा की लूट-पाट हुई है।

2.04 lakh sword robbery in Venkatarao Patil Kavle Non-Agriculture Credit Institutions Nanded district Maharashtra | Video: दिनदहाड़े तलवार लहराते हुए बदमाशों ने लूटा ऋण संस्थान, 2 लाख से भी ज्यादा पैसे लेकर चुटकियों में हुए फरार

फोटो सोर्स: Twitter @News18lokmat

Highlightsमहाराष्ट्र के नांदेड़ जिले ऋण संस्थान में लूट-पाट करने का मामला सामने आया है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी जारी हुआ है जिसमे आरोपियों को देखा गया है। वीडियो में आरोपी तलवार की नोक पर इस लूट को अन्जाम देते हुए दिख रहे है।

मुंबई:महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में दिनदहाड़े वेंकटराव पाटिल कावले गैर-कृषि ऋण संस्थान में लूट-पाट का मामला सामने आया है। इस लूट का एक वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें कुछ लोगों द्वारा यहां लूट-पाट करते हुए देखा गया है। 

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने तलवार लहराते हुए कर्मचारियों को धमकाया और यहां से दो लाख रूपए से भी ज्यादा की लूट की है।  हालांकि इसमें शामिल एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी और पुलिस को बाकी की तलाश है। 

क्या दिखा वीडियो में 

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह देखा जा रहा है कि नांदेड़ जिले के वेंकटराव पाटिल कावले गैर-कृषि ऋण संस्थान में वहां काम करने वाले कर्मचारी बैठे हुए है तभी कुछ लोग मुंह पर नकाब लगाए हुए संस्था में घुसते है। 

इसके बाद आरोपियों ने तलवार लहराया और वहां मौजूद कर्मचारी को धमकाने लगे। वीडियो में आगे देखा गया है कि उन लोगों ने तलवार की नोक पर कर्मचारियों से 2.04 लाख रुपए की लूट कर मौके से फरार हो गए है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, यह घटना कल की है जहां सात लोगों ने इस लूट-पाट को अंजाम दिया है। ऐसे में इस मामले में स्थानीय लोगों द्वारा एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले करने की भी खबर सामने आ रही है। 

घटना को लेकर ऋण संस्थान के कर्मचारियों ने पुलिस में केस दर्ज कराया है जिसके बाद पुलिस और आरोपियों को ढूंढ़ने में लग गई है। बताया जाता है कि आरोपियों ने इस घटना को दोपहर में करीब  दो बजे इस घटना को अन्जाम दिया है। 

इससे पहले भी हो चुके है ऐसी घटनाएं

आपको बता दें कि इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है जहां पर इस तरीके से लूट-पाट की गई है। पिछले महीने ही उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर में तीन बदमाशों ने हथियार के दम पर ICICI बैंक की एक शाखा को लूट लिए थे जहां से वे 15 लाख लेकर मौके से फरार हो गए थे। 
 

Web Title: 2.04 lakh sword robbery in Venkatarao Patil Kavle Non-Agriculture Credit Institutions Nanded district Maharashtra

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे