जम्मू: नशीले पदार्थों की तस्करी में 2 स्कूली बहने और पूर्व आतंकवादी हुए गिरफ्तार, आईएसआई अब इन्हें ड्रग्स सप्लाई के लिए बना रहा है टारगेट

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 19, 2022 16:26 IST2022-12-19T16:15:06+5:302022-12-19T16:26:44+5:30

मामले में सूत्रों ने बताया कि जांच में पता चला है कि सीमापार से ताल्लुक रखने वाला एक युवक दोनों बहनों को नशे की खेप पहुंचाता रहता था। आपको बता दें कि दोनों बहनें एलओसी के उस गांव की निवासी हैं जो आधा पाकिस्तान के हिस्से में आता है और आधार भारत के हिस्से में पड़ता है।

2 schoolgirls sisters and ex-terrorist arrested for drug smuggling Jammu ISI is now targeting them for drug supply | जम्मू: नशीले पदार्थों की तस्करी में 2 स्कूली बहने और पूर्व आतंकवादी हुए गिरफ्तार, आईएसआई अब इन्हें ड्रग्स सप्लाई के लिए बना रहा है टारगेट

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsसुरक्षा एजेंसियों ने दो स्कूल जाने वाली बहनें और एक पूर्व आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। उन पर एलओसी के पास नशीले पदार्थों की तस्करी का आरोप लगा है। मामले में पुलिस का कहना है कि पाकिस्तान अब घाटी को उड़ता जम्मू कश्मीर बनाना चाहता है।

जम्मू: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने अब जम्मू कश्मीर में नार्कों टेरोरिज्म की खातिर अब स्कूलों बच्चों व आत्मसमर्पित आतंकियों का सहारा लेना आरंभ किया है। पिछले एक सप्ताह में एलओसी के इलााकें में दो स्कूली छात्राओं की हेरोइन के साथ गिरफ्तारी के साथ ही डोडा में एक सरेंडर मिलिटेंट को पकड़ने के बाद इस बात की पुष्टि हुई है।

सुरक्षा एजेंसियों ने एलओसी के पास रहने वाली स्कूल जाने वाली दो बहनों की गिरफ्तारी के साथ जम्मू क्षेत्र में पाकिस्तानी आईएसआई द्वारा संचालित नशीले पदार्थों की तस्करी के एक रैकेट का भी भंडाफोड़ किया है। 

दो स्कूली बहनें हेरोइन के साथ हुईं गिरफ्तार

दरअसल पुंछ जिले के मेंढर में पुलिस और बीएसएफ ने एलओसी पर 400 ग्राम हेरोइन के साथ रविवार को एक नाबालिग छात्रा को पकड़ा था। इस मामले में दूसरे दिन उसकी बहन को भी 490 ग्राम हेराइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

सूत्रों ने बताया कि जांच में पता चला है कि सीमापार से ताल्लुक रखने वाला एक युवक दोनों को नशे की खेप पहुंचा रहा था। आपको बता दें कि दोनों बहनें एलओसी पर उस गांव की निवासी हैं जो आधा भारत में और आधा पाकिस्तान में माना जाता है।

घाटी को उड़ता जम्मू कश्मीर बनाना चाहता है पाकिस्तान- अधिकार

एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह नई आतंकी साजिश को देखकर चौंकाने वाला था, जिसमें पाकिस्तान बच्चों का इस्तेमाल आतंकी योजनाओं को चलाने के लिए कर रहा था। अधिकारी ने कहा कि यह देखना चौंकाने वाला है कि पाकिस्तान जानबूझकर बच्चों को ड्रग्स का आदी बनाने के लिए क्या कर रहा है। उनके मुताबिक, पाकिस्तान जम्मू कश्मीर को उड़ता जम्मू कश्मीर बना देना चाहता है।

उन्होंने कहा कि शीतकालीन राजधानी क्षेत्र में स्कूली बच्चों पर नजर रखने के लिए अलार्म बजा दिया गया है अगर किसी और किशोर को इस धंधे में धकेला जा रहा है। सूत्रों ने कहा है कि दोनों लड़कियों ने सरकारी एजेंसियों को बताया है कि वह पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थीं। 

उनका यह भी कहना था कि अगर वह खेप के लिए किसी कूरियर के रूप में काम करती है तो उन्हें पैसे और अन्य लाभ देने का वादा किया जाता था। 

पूर्व आतंकी को भी बनाया जा रहा टारगेट

इसी क्रम में डोडा के गंदोह थाना पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में फरार पूर्व आतंकी को गंदोह के बागली मोड़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी 22 दिन पहले फरार हुआ था, ऐसे में उसके साथी को पुलिस ने मौके पर ही नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया था।

आपको बता दें कि इनके खिलाफ गंदोह थाने में 27 नवंबर, 2022 को मामला दर्ज किया गया था। दोनों की पहचान पूर्व आतंकी अनायतुल्ला खान निवासी सनवारा (गंदोह) और आदिल इकबाल निवासी चिल्ली पिंगल के रूप में हुई है। 

मामले में पुलिस का क्या कहना है

पुलिस आरोपी की 22 दिन से तलाश कर रही थी। पुलिस का कहना था कि इन घटनाओं से साबित होता था कि पाकिस्तान अब जम्मू कश्मीर को उड़ता जम्मू कश्मीर बना देना चाहता है। पहले ही वह खत्म होते आतंकवाद के कारण तिलमिला रहा है।

Web Title: 2 schoolgirls sisters and ex-terrorist arrested for drug smuggling Jammu ISI is now targeting them for drug supply

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे