छेड़खानी से आहत 19 साल की युवती ने आत्महत्या की, आरोपी नरपत सिंह गिरफ्तार
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 22, 2019 08:25 IST2019-07-22T08:25:37+5:302019-07-22T08:25:37+5:30
पुलिस ने नामजद आरोपी नरपत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इस प्रकरण में चार दिन पूर्व अपहरण, छेड़खानी और मारपीट की धाराओं में दर्ज मामले में आज आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा को भी जोड़ दिया ग

छेड़खानी से आहत 19 साल की युवती ने आत्महत्या की, आरोपी नरपत सिंह गिरफ्तार
छेड़खानी से आहत होकर 19 वर्षीय एक युवती ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामले के संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच अधिकारी मीनाक्षी ने बताया कि मृतका की पहचान मनीषा (19) के रूप में की गई है. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों का आरोप है कि युवती छेड़खानी की घटना से आहत थी और इस मामले में आरोपियों द्वारा उसे धमकाने के कारण मानसिक रूप से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया. उन्होंने बताया कि घटना के बाद मृतका के परिवार और अन्य लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
पुलिस ने नामजद आरोपी नरपत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इस प्रकरण में चार दिन पूर्व अपहरण, छेड़खानी और मारपीट की धाराओं में दर्ज मामले में आज आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा को भी जोड़ दिया गया. मृतका के परिजनों की ओर से 17 जुलाई को आरोपी नरपत सिंह और दो अन्य के खिलाफ युवती के अपहरण, छेड़खानी और उसके साथ मारपीट का मामला दर्ज करवाया था.