उत्तर प्रदेश के दो जिलों में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 15 लोगों की मौत, 36 अन्य घायल 

By भाषा | Published: June 19, 2019 05:11 PM2019-06-19T17:11:48+5:302019-06-19T17:11:48+5:30

15 Killed, 36 Injured In Road Accident In Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के दो जिलों में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 15 लोगों की मौत, 36 अन्य घायल 

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि संभल ज़िले के बहजोई थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-आगरा राजमार्ग पर लेहरावन गांव के पास केंटर और पिकअप वाहन की टक्कर हो गई।

Highlightsमुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुये लोगों के समुचित उपचार के प्रबंध करने के निर्देश दिये हैं। घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक भाग गए।

उत्तर प्रदेश के दो जिलों में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 15 लोगों की मौत हो गयी जबकि 36 अन्य घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को देर रात संभल ज़िले के बहजोई थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-आगरा राजमार्ग पर लेहरावन गांव के पास केंटर और पिकअप वाहन की टक्कर हो गई।


हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई तथा 11 अन्य घायल हो गए। मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक बयान जारी कर दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने ज़िला प्रशासन के अधिकारियों को हादसे में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

उधर फतेहपुर जिले में चांदपुर थानाक्षेत्र के बिलारी—कौंह मोड़ के पास बुधवार को निजी बस और ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर में बस सवार सात यात्रियों की मौत हो गयी और 25 अन्य यात्री घायल हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक पूजा यादव ने बताया कि चांदपुर थानाक्षेत्र के बिलारी-कौंह मोड़ के पास दोपहर को एक निजी बस और ट्रक में आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में बस सवार सात यात्रियों की मौके पर मौत हो गयी और 25 अन्य घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक भाग गए। मृतकों व घायलों की पहचान की जा रही है। योगी ने इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुये लोगों के समुचित उपचार के प्रबंध करने के निर्देश दिये हैं। 

Web Title: 15 Killed, 36 Injured In Road Accident In Uttar Pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे