गौतमबुद्ध नगर जिले में धारा-144 और लॉकडाउन उल्लंघन करने पर 13 मामले दर्ज, 23 गिरफ्तार

By भाषा | Published: July 28, 2020 05:22 AM2020-07-28T05:22:44+5:302020-07-28T05:22:44+5:30

बिना अनुमति के प्रदर्शन करने वाले ब्राह्मण महासभा के 50 लोगों के खिलाफ थाना सूरजपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

13 cases registered for violating Section-144 and lockdown in Gautam Budh Nagar district, 23 arrested | गौतमबुद्ध नगर जिले में धारा-144 और लॉकडाउन उल्लंघन करने पर 13 मामले दर्ज, 23 गिरफ्तार

पुलिस ने चेकिंग के दौरान 2,261 वाहनों का चालान काटा है

Highlights गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस के चलते धारा-144 लागू है.सोमवार को इसका उल्लंघन करने पर 13 प्राथमिकी दर्ज की गई.

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू धारा -144 तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने सोमवार को 13 प्राथमिकी दर्ज कर 23 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते जनपद गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 तथा लॉकडाउन जारी है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को इसका उल्लंघन करने पर 13 प्राथमिकी दर्ज की गई जबकि पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सघन तलाशी करते हुए 5,289 वाहनों को चेक किया की जांच की। इस दौरान 2,261 वाहनों का चालान काटा गया है, जबकि सात वाहनों को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि 2,30,000 रुपये पुलिस ने शमन शुल्क के रूप में वसूला है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस 200 जांच बिंदुओं पर 24 घंटे अवरोधक लगाकर जांच कर रही है। 

नोएडा में बिना अनुमति के प्रदर्शन करने वाले 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

ग्रेटर नोएडा में स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय पर बिना अनुमति के प्रदर्शन करने वाले ब्राह्मण महासभा के 50 लोगों के खिलाफ थाना सूरजपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस संगठन के पांच नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है। सहायक पुलिस आयुक्त प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि ब्राह्मण महासभा के बैनर तले लगभग लोग आज जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्र होकर बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि जनपद में धारा 144 लागू है। ये लोग इसका उल्लंघन कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब इन्हें रोकने का प्रयास किया तो इन लोगों ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया, तथा सरकारी कार्य में बाधा डाली। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने सचिन, चमन, प्रिंस, प्रवीण सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

Web Title: 13 cases registered for violating Section-144 and lockdown in Gautam Budh Nagar district, 23 arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे