हादसों से भरी रही शुक्रवार की सुबह, राजस्थान सहित इन राज्यों में हुई 11 लोगों की मौत

By रामदीप मिश्रा | Published: September 21, 2018 10:52 AM2018-09-21T10:52:58+5:302018-09-21T14:35:48+5:30

पहला मामला राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में सामने आया है, एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जहां चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

11 people killed in three incident in india on friday | हादसों से भरी रही शुक्रवार की सुबह, राजस्थान सहित इन राज्यों में हुई 11 लोगों की मौत

हादसों से भरी रही शुक्रवार की सुबह, राजस्थान सहित इन राज्यों में हुई 11 लोगों की मौत

नई दिल्ली, 21 सितंबरः देश में शुक्रवार को घटना और दुर्घटनाओं की सुबह साबित हुई। तीन अलग-अलग हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। ये मामले राजस्थान, बिहार और महाराष्ट्र में सामने आए हैं। हादसों के बाद घरों में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

राजस्थान में चार लोगों की मौत

पहला मामला राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में सामने आया है, एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जहां चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को श्रीमाधोपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है यह हादसा श्रीमाधोपुर और जोरावर सड़क पर हुआ है, जिसमें दो वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई।



बिहार में एक युवक की गोली मारकर हत्या

दूसरा मामला बिहार के वैशाली में सामने आया है, जहां अज्ञात लोगों ने दो लोगों पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, अधिक जानकारी की अभी प्रतीक्षा है।



महाराष्ट्र में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत

इसके अलावा महाराष्ट्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा हादसा बीती रात हिंगोली में हुआ है, जिसमें ट्रक और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई है। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और शवों को मोर्चरी में रखवाया है। वहीं, घायलों को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया है। 



हिमाचल में कल हुआ ये बड़ा हादसा  

आपको बता दें, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बस हादसे में एक और घायल की गुरुवार को मौत होने के साथ ही इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी। भारमौर में लुना गांव में संकुचित मार्ग में निजी बस के अवरोधक से टकराने के कारण बुधवार को यह हादसा हुआ था। अवरोधक की वजह से बस नीचे खाई में नहीं गिरी।

English summary :
Today news, latest updates on accidents in India. 21st September, Friday proved to be a morning of bad news and accidents in the country. In three separate incidents, 11 people have died and many have been injured. News of these cases have come up in Rajasthan, Bihar and Maharashtra states of India.


Web Title: 11 people killed in three incident in india on friday

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे