पंजाब: लुधियाना सेंट्रल जेल में कैदियों में भीषण संघर्ष, 1 मरा, 35 घायल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 28, 2019 06:25 AM2019-06-28T06:25:11+5:302019-06-28T06:25:11+5:30

1 killed, 35 hurt in clash at Ludhiana Central Jail; CM orders probe | पंजाब: लुधियाना सेंट्रल जेल में कैदियों में भीषण संघर्ष, 1 मरा, 35 घायल

पंजाब: लुधियाना सेंट्रल जेल में कैदियों में भीषण संघर्ष, 1 मरा, 35 घायल

Highlightsकरीब 300 दंगाइयों ने जेल के मुख्य द्वार को तोड़ने की भी कोशिश की.जेल पुलिस को उस वक्त गोली चलानी पड़ी जब अपराधियों के दो समूहों ने यहां केंद्रीय कारागार में एक-दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया था.

लुधियाना के केंद्रीय कारागार में अपराधियों के दो समूहों के बीच आज हुए संघर्ष में एक कैदी की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए. पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए गोलियां चलानी पड़ी. इस संघर्ष में पुलिस का एक वरिष्ठ अधिकारी भी घायल हो गया. यह संघर्ष तब शुरू हुआ जब जेल के एक कैदी की पटियाला अस्पताल में आज मौत हो गई. कैदी पर नशीले पदार्थों के एक मामले में मुकदमा चल रहा था.

डीसीपी अश्विनी कपूर ने बताया कि सनी सूद को बीमारी के चलते बुधवार को पटियाला अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि खबर यहां पहुंचते ही उसके साथी अपराधियों ने दूसरे कैदियों को उकसाना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने पुलिस पर सूद की हत्या का भी आरोप लगाया. कपूर ने बताया कि जेलकर्मियों को स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए गोलियां चलानी पड़ी.

उन्होंने कहा, ''जेल पुलिस को उस वक्त गोली चलानी पड़ी जब अपराधियों के दो समूहों ने यहां केंद्रीय कारागार में एक-दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया था. एक कैदी की मौत हो गई और सहायक पुलिस आयुक्त समेत 35 अन्य घायल हो गए.''जेल अधिकारियों ने बताया कि शहर की पुलिस के एसीपी और जेल स्टाफ के कुछ अधिकारियों को उस समय चोटें आई जब कैदियों की ओर से ईंटें फेंकी गईं. अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने जेल अधीक्षक के सरकारी वाहन और जेल की रसोई के एक हिस्से को एलपीजी सिलेंडर के जरिए आग लगा दी.

अग्निशमन दल और जेल के अधिकारियों ने बताया कि करीब 300 दंगाइयों ने जेल के मुख्य द्वार को तोड़ने की भी कोशिश की. डीसीपी कपूर ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी तादाद में पुलिस बल को जेल भेजना पड़ा. कपूर ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि मृतक की पहचान अभी नहीं हुई है.

Web Title: 1 killed, 35 hurt in clash at Ludhiana Central Jail; CM orders probe

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे