इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन की मांग, ओलंपिक में शामिल किया जाए टी10 क्रिकेट

इयोन मोर्गन ने कहा है कि ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए टी-10 सर्वश्रेष्ठ प्रारूप है। मोर्गन इंग्लैंड की वनडे टीम के कप्तान हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 6, 2020 05:51 PM2020-05-06T17:51:01+5:302020-05-06T17:58:30+5:30

You can play whole tournament in 10 days: Eoin Morgan backs T10 inclusion at multi-sports events | इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन की मांग, ओलंपिक में शामिल किया जाए टी10 क्रिकेट

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन की मांग, ओलंपिक में शामिल किया जाए टी10 क्रिकेट

googleNewsNext

साल 1900 से क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा नहीं है। काफी सालों से इस खेल को ओलंपिक में शामिल करने की लगातार मांग उठ रही है। अब इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने भी इसका समर्थन कर दिया है।

टी20 क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय प्रारूप के रूप में उभरा है, जिसने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सहित दुनिया भर में कई फ्रेंचाइजी-आधारित लीगों की शुरुआत कराई है। मॉर्गन, आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं। उनके मुताबिक T10 की अपनी खूबियां हैं।

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के मुताबिक ओलंपिक में क्रिकेट शामिल करने के लिए टी10 सबसे बेहतरीन फॉर्मेट है। साथ ही उन्होंने इस प्रारूप को राष्ट्रमंडल खेलों में भी शामिल करने की बात कही है।

बर्मिंघम में 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की ट्वेंटी 20 प्रतियोगिता होगी, लेकिन मॉर्गन का कहना है कि टी10 प्रारूप टी20, 50 ओवर या टेस्ट क्रिकेट की तुलना में बेहतर होगा।

मोर्गन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा, "टी-10 प्रारूप के साथ बाकी तीनों प्रारूपों की तुलना में एक फायदा यह है कि यह ओलम्पिक और राष्ट्रमंडल खेलों के लिए सबसे सही है। वो इसलिए क्योंकि आप पूरा टूर्नामेंट 10 दिन में खेल सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "इतने कम समय में टूर्नामेंट होना खेलों में आने का मौके को ज्यादा बढ़ा देगा। जब आप आठ-दस दिन में क्रिकेट खेलते हैं तो यह काफी आकर्षक होता है और सबसे अच्छी बात, यह काफी रोचक भी होता है।"

बता दें कि ओलंपिक में जब क्रिकेट को शामिल किया गया था, तब ब्रिटेने ने फ्रांस को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। वहीं 1998 कॉमनवेल्थ गेम्स में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था।

Open in app