WTC Final 2023: कोहली की 'विराट' बल्लेबाजी, तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का लंबे समय से बरकरार ये रिकॉर्ड, किए दो और कमाल

WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में सारा दारोमदार अब विराट कोहली के कंधों पर आ गया है। इस बीच मैच के चौथे दिन कोहली ने बल्लेबाजी करते हुए तीन बड़े कमाल किए।

By विनीत कुमार | Published: June 11, 2023 07:36 AM2023-06-11T07:36:08+5:302023-06-11T07:43:41+5:30

WTC Final 2023: Virat Kohli's breaks Sachin Tendulkar record of most runs in ICC knockout matches, completes 5000 runs against Australia | WTC Final 2023: कोहली की 'विराट' बल्लेबाजी, तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का लंबे समय से बरकरार ये रिकॉर्ड, किए दो और कमाल

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली आईसीसी नॉकआउट में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी प्रारूपों में 5000 रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने।

लंदन: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। भारत को आज मैच के आखिरी दिन जीत के लिए और 280 रनों की दरकार होगी जबकि उसके हाथ में 7 विकेट हैं। क्रीज पर अजिंक्य रहाणे और मौजूदा दौर के महानतम बल्लबाज विराट कोहली मौजूद हैं। कोहली 44 रन बनाकर खेल रहे हैं और भारतीय फैंस को उम्मीद है कि पहली पारी में नाकाम रहने के बाद यह बल्लेबाज दूसरी पारी में बड़ा कमाल कर सकता है और भारत की हार को टालने में बड़ी भूमिका निभाएगा। बहरहाल, कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के चौथे दिन बल्लेबाजी करते हुए तीन बड़े कारनामे जरूर कर दिए।

कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

लंदन के द ओवल स्टेडियम में डब्ल्यूटीसी फाइनल में कोहली ने चौथे दिन सचिन तेंदुलकर का लंबे समय से बरकरार एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली दरअसल सचिन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब आईसीसी नॉकआउट मैचों में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली के नाम अब आईसीसी नॉकआउट मैचों में 680* रन हो गए हैं। उन्होंने ये रन 18 पारियों में बनाए हैं।

इससे पहले सचिन के नाम 14 पारियों में आईसीसी नॉकआउट मैचों में 657 रन थे। रोहित शर्मा 17 पारियों में अभी तक 620 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं। चौथे स्थान पर सौरव गांगुली (514 रन, 8 पारी) हैं। कोहली ने 2011 के वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल खेला था। इसके अलावा उन्होंने 2015 वर्ल्ड का क्वार्टर फाइनल और 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भी खेला है। टी20 वर्ल्ड कप (2014- सेमीफाइनल, 2016-सेमीफाइनल, 2022 सेमीफाइनल) भी इन नॉकआउट मैचों में शामिल है।

इसके अलावा चैम्पियंस ट्रॉफी (2013 सेमीफाइनल-फाइनल, 2017 सेमीफाइनल-फाइनल) और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (2021 फाइनल और 2023 फाइनल*) शामिल हैं।   

कोहली के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी फॉर्मेट में 5000 रन

विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस फाइनल के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी प्रारूपों में 5000 रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। तेंदुलकर वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 144 पारियों में 49.68 की औसत से 6707 रन बनाकर रन-स्कोरिंग चार्ट में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 शतक भी लगाए। कोहली अब दूसरे स्थान पर हैं। इसके बाद वेस्टइंडीज के तीन पूर्व कप्तान - ब्रायन लारा 108 पारियों में 4714, डेसमंड हेन्स 123 पारियों में 4495 और विवियन रिचर्ड्स 104 पारियों में 4453 रन के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में कोहली के 2000 रन

कोहली टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन पूरे करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ओर से टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अभी सचिन तेंदुलकर (3630 रन) के नाम है। दूसरे स्थान पर वीवीएस लक्ष्मण (2434) और तीसरे स्थान पर राहुल द्रविड़ (2143) हैं। चेतेश्वर पुजारा (2033 रन) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 2000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज थे। कोहली के अभी 2037* रन हैं।

Open in app