WI vs ENG, 1st T20I: रसेल ने की धमाकेदार वापसी, 3 विकेट और 14 गेंद में 29 रन, इंग्लैंड पर टूटे पड़े, पहले टी20 में 4 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे

WI vs ENG, 1st T20I: इंग्लैंड की सफेद गेंद की समस्या जारी रही और केंसिंग्टन ओवल में पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज से चार विकेट से हार गई।

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 13, 2023 10:57 AM2023-12-13T10:57:22+5:302023-12-13T10:58:21+5:30

WI vs ENG, 1st T20I Andre Russell 4 overs 19 runs 3 wickets 14 balls 29 runs 2 four 2 six West Indies wins by 4 wickets in record run chase highest successful T20I run-chase this venue | WI vs ENG, 1st T20I: रसेल ने की धमाकेदार वापसी, 3 विकेट और 14 गेंद में 29 रन, इंग्लैंड पर टूटे पड़े, पहले टी20 में 4 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे

West Indies vs England, 1st T20I

googleNewsNext
Highlights4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट निकाले। 14 गेंद में 29 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।आंद्रे रसेल ने दो साल बाद टी20 मैच खेलने उतरे।

WI vs ENG, 1st T20I: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 4 विकेट से मात दी। प्लेयर ऑफ द मैच आंद्रे रसेल ने धमाकेदार वापसी की। कई साल के बाद टीम में शामिल हुए रसेल ने पहले गेंदबाजी में कमाल किया और 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट निकाले। इस बाद बल्लेबाजी में तोड़फोड़ की।

रसेल ने 14 गेंद में 29 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर भी खेल नहीं सके और 19.3 ओवर में 171 रन बनाए। जवाब में इंडीज टीम 18.1 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन बनाकर बाजी मार ली। आंद्रे रसेल ने दो साल बाद टी20 मैच खेलने उतरे।

वेस्टइंडीज को भी रन चेज़ में मुश्किल क्षणों से निपटना पड़ा। 12 वें ओवर में 101-4 से 15 वें में 123-6 हो गया। कप्तान रोवमैन पॉवेल के कुछ बड़े हिट ने मैच को वापसी कराई। वेस्टइंडीज ने 11 गेंद शेष रहते ही अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। पॉवेल 15 गेंदों में 31 रन और रसेल 14 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद रहे। 

वेस्टइंडीज-इंग्लैंड टी20 सीरीज के साथ शुरू होगा ‘स्टॉप क्लॉक’ ट्रायल

ओवरों के बीच में लगने वाले समय को सीमित करने के लिए ‘स्टॉप क्लॉक’ ट्रायल वेस्टइंडीज और इग्लैंड के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के साथ शुरू होगा। खेल की वैश्विक संचालन संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। ट्रायल की शुरुआत मंगलवार को बारबडोस में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के साथ होगी।

आईसीसी ने बयान में कहा कि ‘स्टॉप क्लॉक’ से ओवरों के बीच लगने वाले समय को सीमित किया जाएगा। इसका मतलब है कि गेंदबाजी टीम को पिछला ओवर पूरा करने के 60 सेकेंड के भीतर अगले ओवर की पहली गेंद फेंकने के लिए तैयार होना होगा। पारी में तीसरी बार ऐसा करने में नाकाम रहने पर (दो चेतावनी के बाद) क्षेत्ररक्षण टीम के खिलाफ पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी।

आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान ने कहा, ‘‘हमारा ध्यान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खेल की गति में इजाफे के तरीके ढूंढने पर है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘सफेद गेंद के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक ट्रायल से पहले 2022 में खेलने की नई परिस्थितियों को सफलतापूर्वक लागू किया गया।

जिसके अनुसार निर्धारित समय में अगर टीम अंतिम ओवर की पहली गेंद फेंकने की स्थिति में नहीं होती है तो उसे अंदरूनी घेरे के बाहर सिर्फ चार क्षेत्ररक्षकों को खड़ा करने की स्वीकृति होगी।’’ वसीम ने कहा, ‘‘ट्रायल खत्म होने के बाद स्टॉप क्लॉक ट्रायल के नतीजों का आकलन किया जाएगा।’’

Open in app