WI vs AUS: शिमरॉन हेटमायर धमाका, 36 गेंद और 61 रन, चौके और छक्के की बरसात

WI vs AUS: वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 196 रन बनाए।

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 11, 2021 10:38 AM2021-07-11T10:38:50+5:302021-07-11T13:20:25+5:30

West Indies vs Australia, 2nd T20I Shimron Hetmyer 36 balls 61 runs 2 fours 4 sixes | WI vs AUS: शिमरॉन हेटमायर धमाका, 36 गेंद और 61 रन, चौके और छक्के की बरसात

ब्रावो ने 47 रन की पारी खेली। आंद्रे रसेल के केवल आठ गेंदों में 24 रन बनाए।

googleNewsNext
Highlightsवेस्टइंडीज ने पहले टी20 मैच में 18 रन से जीत दर्ज की थी।ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.2 ओवर में 140 रन पर सिमट गई। हेटमायर और ड्वेन ब्रावो ने 103 रन चौथे विकेट के लिए जोड़े। 

WI vs AUS: वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 मैच में 56 रन से जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज ने पहले टी20 मैच में 18 रन से जीत दर्ज की थी।

शिमरॉन हेटमायर ने धमाकेदार पारी खेली। 32 बॉल में 61 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीत लिया। पारी के दौरान 4 छक्के और 2 चौके लगाए। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 की बढ़त बना ली। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 196 रन बनाए।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.2 ओवर में 140 रन पर सिमट गई। कैरेबियाई टीम ने पहले बल्‍ले और फिर गेंद दोनों से कमाल दिखाया। हेटमायर और ड्वेन ब्रावो ने 103 रन चौथे विकेट के लिए जोड़े। ब्रावो ने 47 रन की पारी खेली। आंद्रे रसेल के केवल आठ गेंदों में 24 रन बनाए।

हेटमायर के तूफानी अर्धशतक और ड्वेन ब्रोवा के साथ उनकी 103 रन की साझेदारी से वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शनिवार को यहां आस्ट्रेलिया को 56 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। हेटमायर ने रन आउट होने से पहले 36 गेंद में चार छक्कों और दो चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली।

उन्होंने ड्वेन ब्रावो (34 गेंद में नाबाद 47, तीन छक्के, एक चौका) के साथ चौथे विकेट के लिए उस समय 103 रन जोड़े जब टीम 59 रन पर तीन विकेट गंवाकर संकट में थी। ब्रावो ने अंतिम 2.1 ओवर में आंद्रे रसेल (आठ गेंद में नाबाद 24, दो छक्के, दो चौके) के साथ 34 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर चार विकेट पर 196 रन तक पहुंचाया।

वेस्टइंडीज की टीम ने अंतिम 10 ओवर में 123 रन जोड़े। आस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल मार्श (54) ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा लेकिन अन्य बल्लेबाज एक बार फिर नाकाम रहे जिससे टीम 19.2 ओवर में 140 रन पर ढेर हो गई। मार्श के अलावा मोइजेस हेनरिक्स (19) और जोश फिलिप (13) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। वेस्टइंडीज की ओर से लेग स्पिनर हेडन वाल्श ने 29 रन देकर तीन जबकि शेल्डन कोटरेल ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए।

Open in app