विराट कोहली का जलवा, 23.77 करोड़ अमेरिकी डॉलर के ब्रांड वैल्यू के साथ शीर्ष पर, अक्षय, रणवीर, शाहरुख और दीपिका पादुकोण पीछे

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली लगातार चौथे साल सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी बने हुए हैं। COVID-19 महामारी के बावजूद 2020 में USD 237.7 मिलियन की स्थिर ब्रांड वैल्यू है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 4, 2021 02:10 PM2021-02-04T14:10:33+5:302021-02-04T14:12:29+5:30

Virat Kohli remains most-valued celebrity for 4th year in row US$ 238 million Akshay Kumar is second Ranveer singh Shah Rukh khan and Deepika Padukone | विराट कोहली का जलवा, 23.77 करोड़ अमेरिकी डॉलर के ब्रांड वैल्यू के साथ शीर्ष पर, अक्षय, रणवीर, शाहरुख और दीपिका पादुकोण पीछे

लगातार चौथे साल 2020 में सबसे मूल्यवान भारतीय सेलिब्रिटी रहे। (file photo)

googleNewsNext
Highlightsअक्षय कुमार की ब्रांड वैल्यू 118.9 मिलियन है। रणवीर सिंह ने अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा, जिसकी ब्रांड वैल्यू 102.9 मिलियन डॉलर है।आयुष्मान खुराना 48 मिलियन अमरीकी डालर के मूल्यांकन के साथ चार पायदान चढ़कर छठे रैंक पर पहुंच गए हैं।

मुंबईः भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का जलवा कायम है। लगातार चौथे साल सबसे मूल्यवान भारतीय सेलिब्रिटी बने हुए हैं। 

शीर्ष दस भारतीय में अकेले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। अभिनेता अक्षय कुमार दूसरे और रणवीर सिंह तीसरे स्थान पर हैं। कोहली 23.77 करोड़ अमेरिकी डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ लगातार चौथे साल 2020 में सबसे मूल्यवान भारतीय सेलिब्रिटी रहे।

ब्रांड मूल्यांकन में महारत रखने वाली कंपनी डफ ऐंड फेल्प्स ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि 2020 के लिए शीर्ष 10 सर्वाधिक मूल्यवान सेलिब्रिटी की सूची में सिर्फ कोहली फिल्म उद्योग से बाहर के हैं और इनमें सिर्फ दो महिलाएं हैं।

बयान में कहा गया कि 2020 में कोहली का ब्रांड मूल्य यथावत बना रहा, जबकि शीर्ष 20 सेलिब्रिटी ने अपने कुल मूल्य का पांच प्रतिशत या करीब एक अरब अमेरिकी डॉलर गंवा दिया। कोहली लगातार चौथे साल सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी बने हुए हैं और कोविड-19 महामारी के बावजूद उसका ब्रांड मूल्य 23.77 करोड़ डॉलर पर स्थिर है।

अक्षय कुमार का ब्रांड मूल्य 13.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11.89 करोड़ अमेरिकी डॉलर रहा और वह दूसरे स्थान पर हैं। रणवीर सिंह 10.29 करोड़ डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। डफ ऐंड फेल्प्स के सेलिब्रिटी ब्रांड मूल्यांकन अध्ययन के छठे संस्करण के मुताबिक 2020 में शीर्ष 20 हस्तियों का कुल ब्रांड मूल्य एक अरब अमरीकी डालर था, जो 2019 के मुकाबले पांच प्रतिशत कम है।

इस सूची में 5.11 करोड़ डॉलर के मूल्यांकन के साथ शाहरुख खान चौथे स्थान पर हैं, जबकि दीपिका पादुकोण 5.04 करोड़ डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर रहीं। आलिया भट्ट छठे स्थान पर रहीं। सलमान खान आठ पायदान खिसक कर आठ करोड़ डालर के मूल्य के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि अमिताभ बच्चन नौवें (USD 44.2 मिलियन) और ऋतिक रोशन दूसरे स्थान पर हैं।

Open in app