Uttar Pradesh T20 League UPT20: यूपीटी20 देश की 10वीं राज्य आधारित टी20 लीग होगी, छह फ्रेंचाइजी, 30 अगस्त से 16 सितंबर के बीच, ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे, जानें शेयडूल

Uttar Pradesh T20 League UPT20: आंध्र प्रीमियर लीग, बड़ौदा टी20 लीग, कर्नाटक प्रीमियर लीग, केसीए प्रेसिडेंट्स कप टी20, महाराष्ट्र प्रीमियर लीग, ओडिशा प्रीमियर लीग, सौराष्ट्र प्रीमियर लीग, टी20 मुंबई लीग और तमिलनाडु प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 17, 2023 08:07 PM2023-08-17T20:07:10+5:302023-08-17T20:09:49+5:30

Uttar Pradesh League UPT20 will be country's 10th state-based league six franchises will be played Green Park Stadium from August 30 to September 16 know schedule | Uttar Pradesh T20 League UPT20: यूपीटी20 देश की 10वीं राज्य आधारित टी20 लीग होगी, छह फ्रेंचाइजी, 30 अगस्त से 16 सितंबर के बीच, ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे, जानें शेयडूल

file photo

googleNewsNext
Highlightsलीग से हमारे युवा खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।फ्रेंचाइजी की नीलामी बुधवार को हुई। वाराणसी, मेरठ, नोएडा, गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर शामिल हैं।

Uttar Pradesh T20 League UPT20: उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने गुरुवार को अपनी टी20 लीग शुरू करने की घोषणा की जिसे ‘यूपीटी20’ के नाम से जाना जाएगा और इसका आयोजन 30 अगस्त से 16 सितंबर के बीच होगा। इस टी20 टूर्नामेंट के मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे।

लीग के पहले टूर्नामेंट में छह फ्रेंचाइजी टीमें भाग लेंगी जो राज्य के विभिन्न शहरों से होंगी। इन शहरों में वाराणसी, मेरठ, नोएडा, गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर शामिल हैं। फ्रेंचाइजी की नीलामी बुधवार को हुई। यूपीटी20 के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा,‘‘ इस लीग से हमारे युवा खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।

उत्तर प्रदेश देश के लिए कुशल खिलाड़ियों को तैयार करने का गढ बनेगा।’’ यूपीटी20 देश की 10वीं राज्य आधारित टी20 लीग होगी। इससे पहले आंध्र प्रीमियर लीग, बड़ौदा टी20 लीग, कर्नाटक प्रीमियर लीग, केसीए प्रेसिडेंट्स कप टी20, महाराष्ट्र प्रीमियर लीग, ओडिशा प्रीमियर लीग, सौराष्ट्र प्रीमियर लीग, टी20 मुंबई लीग और तमिलनाडु प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है।

Open in app