उमर अकमल के तीन साल के बैन के खिलाफ अपील पर 13 जुलाई को सुनवाई

Umar Akmal: सट्टेबाजों द्वारा संपर्क किए जाने के मामले में तीन साल का बैन झेल रहे पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल द्वारा इस सजा के खिलाफ कई गई अपील पर सुनवाई 13 जुलाई को होगी

By भाषा | Published: July 7, 2020 01:53 PM2020-07-07T13:53:10+5:302020-07-07T13:53:10+5:30

Umar Akmal Appeal Against 3-Year Ban To Be Heard On July 13 | उमर अकमल के तीन साल के बैन के खिलाफ अपील पर 13 जुलाई को सुनवाई

उमर अकमल के बैन के खिलाफ अपील पर सुनवाई 13 जुलाई को होगी (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsसट्टेबाजों द्वारा संपर्क किए जाने की जानकारी देने में नाकाम रहने पर पीसीबी ने उमर अकमल पर लगाया था 3 साल का बैनउमर अकमल की बैन के खिलाफ अपील पर सुनवाई 13 जुलाई से होगी

लाहौर: सटोरिये द्वारा संपर्क किये जाने की जानकारी देने में नाकाम रहने पर लगे तीन साल के प्रतिबंध के खिलाफ दागी बल्लेबाज उमर अकमल की अपील पर उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) फाकिर मुहम्मद खोखर 13 जुलाई को सुनवाई करेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अनुशासनात्मक समिति ने इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से पहले भ्रष्टाचारियों द्वारा संपर्क की जानकारी देने में नाकाम रहने का दोषी पाते हुए उमर को अप्रैल में खेल के सभी प्रारूपों से प्रतिबंधित किया था। यह सुनवाई पहले 11 जून को होनी थी लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित करना पड़ा।

सुनवाई अब लाहौर के राष्ट्रीय हाई परफोर्मेंस केंद्र में होगी। पीसीबी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, ‘‘उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) फाकिर मुहम्मद खोखर स्वतंत्र निर्णायक के रूप में 13 जुलाई को लाहौर में राष्ट्रीय हाई परफोर्मेंस केंद्र में उमर अकमल की अपील पर सुनवाई करेंगे।’’

वेबसाइट के अनुसार, ‘‘उमर अकमल और पीसीबी को सुनवाई का नोटिस जारी कर दिया गया है। न्यायमूर्ति खोखर के फैसला सुनाने तक पीसीबी इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं देगा।’’

Open in app