इंजमाम उल हक हुए गावस्कर के फैन, कहा, 'सुनील के 10 हजार टेस्ट रन आज के 16 हजार रन के बराबर हैं'

Sunil Gavaskar, Inzamam-ul-Haq: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर की तारीफ करते हुए कहा कि उनके 10 हजार टेस्ट रन आज के 16 हजार रन के बराबर हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 17, 2020 10:26 AM2020-07-17T10:26:45+5:302020-07-17T10:26:45+5:30

Sunil Gavaskar 10000 Test runs are equal to today’s 16000 Runs: Inzamam-ul-Haq | इंजमाम उल हक हुए गावस्कर के फैन, कहा, 'सुनील के 10 हजार टेस्ट रन आज के 16 हजार रन के बराबर हैं'

इंजमाम ने सुनील गावस्कर के 10 हजार टेस्ट रन की उपलब्धि को लाजवाब करार दिया (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsसुनील गावस्कर के 10 हजार टेस्ट रन, आज के 16 हजार रन के बराबर हैं: इंजमामइंजमाम ने कहा कि गावस्कर से पहले भी कई महान बल्लेबाज हुए लेकिन कोई भी 10 हजार टेस्ट रन नहीं बना सका

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर की तारीफ करते हुए कहा कि पूर्व ओपनर ने टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाते हुए अकल्पनीय काम किया था।

इंजमाम ने कहा कि गावस्कर से पहले कई महान खिलाड़ी खेले। जावेद मियांदाद और विव रिचर्ड्स जैसे दिग्गज लिटिल मास्टर के युग में खेले, लेकिन कोई भी 10 हजार रन के आंकड़े को नहीं छू सका।

गावस्कर से पहले किसी बल्लेबाज ने 10 हजार टेस्ट रन बनाने के बारे में नहीं सोचा था: इंजमाम

 इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'उनके युग में और उससे पहले भी कई महान खिलाड़ी थे। जावेद मियांदाद, विव रिचर्ड्स, गैरी सोबर्स और डॉन ब्रैडमैन जैसे बल्लेबाज थे, लेकिन किसी ने भी उस आंकड़े तक पहुंचने के बारे में नहीं सोचा। यहां तक कि आज के क्रिकेट में भी जब बहुत ज्यादा टेस्ट क्रिकेट होता है, बहुत कम खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।'

मार्च 1987 में गावस्कर पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे।

इंजमाम ने कहा कि गावस्कर अगर आधुनिक युग में खेलतो तो उनके रनों का आंकड़ा कहीं अधिक होता।

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/sunil-gavaskar/'>सुनील गावस्कर</a> 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं (Twitter)
सुनील गावस्कर 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं (Twitter)

'गावस्कर के 10 हजार रन आज के 16 हजार रन के बराबर'

इंजमाम ने कहा, 'अगर आप मुझसे पूछें, तो मैं कहूंगा कि सुनील के उस युग के 10 हजार रन, आज के 15 या 16 हजार रनों के बराबर हैं। ये उससे भी ज्यादा हो सकता है, लेकिन किसी भी मायने में उससे कम नहीं।'

पूर्व पाक कप्तान इंजमाम, जिन्होंने खुद 120 टेस्ट में 8830 रन और 378 वनडे में 11739 रन बनाए, ने अपने उस बयान का समर्थन किया कि गावस्कर के समय में विकेट आज की तरह बैटिंग विकेट नहीं थी और उन पर रन बनाने कहीं मुश्किल था।

इंजमाम ने कहा,' अगर (एक बल्लेबाज के तौर पर) आपकी फॉर्म अच्छी है तो आप एक सीजन में 1000 से 1500 रन भी बना सकते हैं। लेकिन जब सुनील बैटिंग कर रहे थे तो परिस्थिति वैसी नहीं थी। आज पूरी तरह से बैटिंग विकेट तैयार किए जाते हैं ताकि आप रन बनाना जारी रख सकें। आईसीसी भी बल्लेबाजों को ऐसा करते हुए देखना चाहता है ताकि दर्शकों का मनोरंजन हो।'

इंजी ने कहा, 'लेकिन अतीत में विकेट बैटिंग के लिए आसान नहीं थे, खासतौर पर अगर आप उपमहाद्वीप के बाहर खेलते थे।'

गावस्कर के संन्यास के बाद से 12 बल्लेबाजों ने टेस्ट में 10 हजार रन का आंकड़ा छुआ है या उसे पार किया है। वर्तमान में सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट में 15921 रनों के साथ टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

गावस्कर 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले टेस्ट के बाद रिटायर हुए थे। इस महान ओपनर ने 125 टेस्ट में 51.12 के औसत से 10122 रन बनाए, जिनमें 34 शतक शामिल हैं।

Open in app