IREvsNED: इस बल्लेबाज ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए दिलाई जीत, रचा टी20 इंटरनेशनल में नया इतिहास

Stuart Poynter: स्टुअर्ट पॉएंटर के आखिरी गेंद पर लगाए गए छक्के की मदद से आयरलैंड ने रविवार को खेले गए टी20 मैच में नीदरलैंड्स को एक विकेट से हराया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 17, 2019 04:17 PM2019-02-17T16:17:05+5:302019-02-17T16:21:44+5:30

Stuart Poynter's last-ball six win t20 match for Ireland vs Netherlands | IREvsNED: इस बल्लेबाज ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए दिलाई जीत, रचा टी20 इंटरनेशनल में नया इतिहास

स्टुअर्ट पॉएंटर ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए दिलाई आयरलैंड को रोमांचक जीत (ICC)

googleNewsNext

आयरलैंड ने ओमन क्वॉड्रैंगुलर टी20 सीरीज में रविवार को आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए एक बेहद रोमांकर मुकाबले में नीदरलैंड्स को एक विकेट से हरा दिया। 

आयरलैंड को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 6 रन की जरूरत थी, स्टुअर्ट पॉयंटर ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए आयरलैंड को एक विकेट से रोमांचक जीत दिला दी। 

T20 इंटरनेशनल में आखिरी गेंद पर छह रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने स्टुअर्ट पॉएंटर

ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार है जब आखिरी गेंद पर छह रन की जरूरत होने पर किसी बल्लेबाज ने छक्का जड़ते हुए जीत दिलाई है। वनडे क्रिकेट में ये कारनाम सिर्फ एक बार हुआ है, जो 2008 में वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल ने श्रीलंका के खिलाफ किया था। 


पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए। नीदरलैंड्स के लिए टोबैस वीज ने 78 रन और मौक्स ओ डाउड ने 38 रन बनाए। 

आयरलैंड के लिए स्टुअर्ट थॉम्पसन ने 18 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि बॉयड रैंकिन ने 2 और जॉर्ज डॉकरेल और पॉल स्टर्लिंग ने एक-एक विकेट लिया। 

जीत के लिए इसके जवाब में आयरलैंड की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में पॉल स्टर्लिंग का विकेट 1 रन के स्कोर पर गिर गया। इसके बाद केविन ओ ब्रायन ने 46 और एंड्र्यू बलबिर्नी ने 83 रन की पारी खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी करते हुए पारी को जमाया।


लेकिन इसके बाद लगातार आयरलैंड के विकेट गिरते रहे। अंत में आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए आयरलैंड को 6 रन की जरूरत थी और उसका सिर्फ एक विकेट बाकी था।

पॉल वॉन मीकेरन के इस ओवर की एक गेंद डॉट खेलने के बाद पारी की आखिरी गेंद पर स्टुअर्ट पॉएंटर ने आखिरी छक्का जड़ते हुए अपनी टीम को एक विकेट से जीत दिला दी।

Open in app