सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का महारिकॉर्ड ये खिलाड़ी तोड़ सकता है, रिकी पोंटिंग ने किया दावा

Virat Kohli-Sachin Tendulkar: विराट कोहली की हाल में रनों की भूख को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने कहा कि इस भारतीय सुपरस्टार के लिये सचिन तेंदुलकर की 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों की उपलब्धि को पार करना ‘संभव’ है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 20, 2022 10:46 AM2022-09-20T10:46:09+5:302022-09-20T10:47:25+5:30

star Virat Kohli to surpass legend Sachin Tendulkar’s record 100 international cricket centuries Ricky Ponting still thinks possible  | सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का महारिकॉर्ड ये खिलाड़ी तोड़ सकता है, रिकी पोंटिंग ने किया दावा

विराट कोहली ने केवल 61 गेंदों पर 122* रन बनाकर पोंटिंग के 71 टन के टैली की बराबरी की थी। (file photo)

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली ने 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया। 1,020 दिन का इंतजार खत्म किया था।विराट कोहली ने केवल 61 गेंदों पर 122 रन बनाकर पोंटिंग के 71 टन के टैली की बराबरी की थी।

Virat Kohli-Sachin Tendulkar: महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने कहा कि स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहलीसचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शतकों के रिकॉर्ड को पार कर सकते हैं। उन्होंने ICC रिव्यू के ताजा एपिसोड के दौरान इस बारे में बात की।

विराट ने आखिरकार अपना बहुप्रतीक्षित 71 वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया। कोहली ने हाल में एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंद में नाबाद 122 रन बनाकर अपने 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक के लिये चला आ रहा 1,020 दिन का इंतजार खत्म किया था।

दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान पोंटिंग ने कहा, ‘‘देखिये मैं विराट के साथ कभी भी ऐसा नहीं कह सकता कि वह ऐसा ‘कभी नहीं’ कर पाएगा क्योंकि आप जानते हैं कि एक बार वह थोड़ी लय में आ जाये तो वह रन के लिये कितना भूखा है और वह सफलता के लिये कितना प्रतिबद्ध है। मैं कभी भी उसके लिये निश्चित रूप से ‘नहीं’ कभी नहीं कहूंगा। ’’

अपने शतक के साथ ही कोहली ने पोंटिंग के 71 शतकों की बराबरी की। अब केवल तेंदुलकर ही सबसे ज्यादा शतक बनाने में कोहली से आगे हैं। विराट कोहली ने केवल 61 गेंदों पर 122* रन बनाकर पोंटिंग के 71 टन के टैली की बराबरी की थी। पांच पारियों में 276 रन थे, जिसमें एक शतक और दो अर्द्धशतक शामिल थे।

नौ T20I मैचों में जहां उन्होंने भारत के लिए ओपनिंग की है, विराट के बल्ले से 57.14 की औसत और 161.29 की शानदार स्ट्राइक रेट से 400 रन निकले हैं। पोंटिंग इस बात से खुश हैं कि कोहली के शतक के बाद उनके चेहरे पर मुस्कान वापस आ गई है और वह अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शेयर किया।

Open in app