ENG vs SA: साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन देने से किया इनकार, इंग्लैंड ने मैच में बनाई विशाल बढ़त

दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 88 रन से की और दिन के पहले ओवर में ही वर्नोन फिलेंडर (04) का विकेट गंवा दिया जिन्हें क्रिस वोक्स (38 रन पर दो विकेट) ने स्टुअर्ट ब्राड के हाथों कैच कराया।

By भाषा | Published: January 26, 2020 08:15 PM2020-01-26T20:15:16+5:302020-01-26T20:15:49+5:30

South Africa vs England, 4th Test - Day 3: 2nd Session - England lead by 300 runs | ENG vs SA: साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन देने से किया इनकार, इंग्लैंड ने मैच में बनाई विशाल बढ़त

ENG vs SA: साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन देने से किया इनकार, इंग्लैंड ने मैच में बनाई विशाल बढ़त

googleNewsNext

इंग्लैंड ने चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को फॉलोआन नहीं देने के बाद अपनी बढ़त को 300 रन के पार पहुंचाया। इंग्लैंड ने चाय तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 86 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 303 रन तक पहुंचाया। ब्रेक के समय डाम सिबले 39 जबकि कप्तान जो रूट 10 रन बनाकर खेल रहे थे।

इससे पहले मार्क वुड (46 रन पर पांच विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 183 रन ही बना सकी। पहली पारी में 400 रन बनाने वाले इंग्लैंड ने 217 रन की बढ़त हासिल की। दक्षिण अफ्रीका की ओर से सिर्फ क्विंटन डिकॉक (76) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। उनके अलावा ड्वेन प्रीटोरियस (37) ही 30 रन के आंकड़े को पार कर पाए। इंग्लैंड ने हालांकि बड़ी बढ़त हासिल करने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को फालोआन नहीं दिया।

दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 88 रन से की और दिन के पहले ओवर में ही वर्नोन फिलेंडर (04) का विकेट गंवा दिया जिन्हें क्रिस वोक्स (38 रन पर दो विकेट) ने स्टुअर्ट ब्राड के हाथों कैच कराया। डिकॉक और प्रिटोरियस ने इसके बाद आठवें विकेट के लिए 79 रन जोड़े।

डिकॉक ने इस बीच मौजूदा श्रृंखला का अपना चौथा अर्धशतक भी पूरा किया। बेन स्टोक्स (47 रन पर दो विकेट) ने प्रिटोरियस को पवेलियन भेजकर इस साझेदारी का अंत किया। वुड ने अगले ओवर में डिकाक को बोल्ड किया और फिर डेन पैटरसन (04) को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराके दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंत किया।

Open in app