SA vs AUS, 2nd T20: डिकॉक और एंगिडी ने दक्षिण अफ्रीका को दिलाई ऑस्ट्रेलिया पर 12 रन से रोमांचक जीत

South Africa vs Australia: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 12 रन से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से हासिल की बराबरी

By भाषा | Published: February 24, 2020 04:51 AM2020-02-24T04:51:52+5:302020-02-24T04:51:52+5:30

South Africa vs Australia: South Africa beat Australia by 12 runs in 2nd T20 To Level Series | SA vs AUS, 2nd T20: डिकॉक और एंगिडी ने दक्षिण अफ्रीका को दिलाई ऑस्ट्रेलिया पर 12 रन से रोमांचक जीत

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया 12 रन से दी मात

googleNewsNext
Highlightsदक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 12 रन से हरायादक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 में मिली थी 107 रन से करारी शिकस्त

पोर्ट एलिजाबेथ: कप्तान क्विंटन डिकॉक के अर्धशतक के बाद लुंगी एंगिडी की उम्दा गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को 12 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी।

दक्षिण अफ्रीका के 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (नाबाद 67) और स्टीव स्मिथ (29) की पारियों की बदौलत एक समय 13वें ओवर में एक विकेट पर 98 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन अंतत: छह विकेट पर 143 रन ही बना सकी।

लुंगी एंगिडी ने 41 रन देकर तीन विकेट चटकाए। बायें हाथ के चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 17 रन दिए। इससे पहले डिकॉक के 70 रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर 158 रन बनाए। डिकाक ने 47 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के मारे। उन्होंने 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

दक्षिण अफ्रीका के पावर प्ले के छह ओवर में 59 रन जोड़े लेकिन गेंद के पुराना होने के बाद धीमी पिच पर बल्लेबाजी करने में मुश्किल हुई। डिकॉक को भी रन गति में इजाफा करने में दिक्कत हुई और वह अंतत: लेग स्पिनर एडम जंपा की गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर मिशेल स्टार्क को कैच दे बैठे।

रेसी वॉन डेर दुसेन ने 26 गेंद में 37 रन की पारी खेली लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम अंतिम पांच ओवर में 36 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से केन रिचर्डसन ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट चटकाए। 

Open in app