ब्रेकिंग न्यूज: पाकिस्तान के 6 खिलाड़ी कोरोना नेगेटिव, अब इंग्लैंड दौरे पर भेज सकेगा बोर्ड

पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच 30 जुलाई से टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 30, 2020 01:15 PM2020-06-30T13:15:45+5:302020-06-30T13:39:45+5:30

Six Pakistan players test negative for COVID-19 for second time, eligible to join squad in England | ब्रेकिंग न्यूज: पाकिस्तान के 6 खिलाड़ी कोरोना नेगेटिव, अब इंग्लैंड दौरे पर भेज सकेगा बोर्ड

ब्रेकिंग न्यूज: पाकिस्तान के 6 खिलाड़ी कोरोना नेगेटिव, अब इंग्लैंड दौरे पर भेज सकेगा बोर्ड

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तान के छह क्रिकेटर कोरोना जांच में नेगेटिव।इंग्लैंड दौरे पर होंगे शामिल।पाकिस्तान को अगस्त-सितंबर में तीन टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलने हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट के खेमे में खुशी की खबर आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार (30 जून) को घोषणा की है कि उसके छह और खिलाड़ियों का कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है। पीसीबी अब इन छह खिलाड़ियों के लिए यात्रा की व्यवस्था करेगा।

कोविड-19 नेगेविट पाए गए खिलाड़ी: कोरोना नेगेटिव पाए गए खिलाड़ियों में सलामी बल्लेबाज फखर जमां, हरफनमौला मोहम्मद हफीज, लेग स्पिनर शादाब खान, विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान, तेज गेंदबाज वहाब रियाज और मोहम्मद हसनैन शामिल हैं। इनका तीन दिन के अंदर दूसरी बार कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया था।

28 जून को पाकिस्तान के 20 खिलाड़ी इंग्लैंड रवाना हुए थे। फिलहाल टीम वोर्सेस्टरशर में हैस जहां वह 13 जुलाई तक पृथक-वास में रहेगी। अब कोरोना नेगेटिव पाए गए ये खिलाड़ी भी जल्द ही इंग्लैंड में बाकी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ जुड़ सकेंगे। 26 जून को हुए कोरोना टेस्ट में इन खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट और इतने से ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। पहला टेस्ट 30 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

कप्तान को जीत का विश्वास: पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली का मानना है कि उनकी टीम आगामी टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर हरा सकती है, बशर्ते बल्लेबाज 300 से अधिक का स्कोर बना सकें।

इंग्लैंड़ दौरे पर पहले ही रवाना हो चुके खिलाड़ी: अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (उप-कप्तान), आबिद अली, असद शफीक, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मूसा खान, नसीम शाह, रोहेल नजीर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी और यासिर शाह।

Open in app