नई दिल्ली, 28 अप्रैल: गौतम गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बाद श्रेयष अय्यर के नेतृत्व में दिल्ली डेयरडेविल्स ने शुक्रवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स 55 रनों से हरा दिया। दिल्ली की इस जीत में अय्यर की 40 गेंदों पर नाबाद 93 रनों की पारी और पृथ्वी शॉ के 62 रनों पारी का अहम योगदान रहा। दिलचस्प बात ये रही है कि इस मैच में गंभीर नहीं खेले। गंभीर इस सीजन से पहले तक केकेआर से जुड़े हुए थे और अपनी कप्तानी में दो बार टीम को चौम्पियन भी बना चुके हैं।
ऐसे में गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बाद नहीं खेलने को लेकर भी खूब चर्चा हुई। हालांकि, श्रेयष अय्यर ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए बताया कि मैच में नहीं खेलने का फैसला खुद गंभीर का था। श्रेयष अय्यर ने बताया, 'ईमानदारी से कहूं तो ये मेरा फैसला नहीं था। उन्होंने खुद बाहर बैठने का फैसला किया जो वाकई में काफी हिम्मत वाला फैसला था। उनके लिए सम्मान और बढ़ गया है। ये देखना वाकई काफी शानदार अनुभव है जब कोई कप्तान अच्छा नहीं खेल रहा तो खुद ही अपने कदम पीछे हटा लेता है। कोलिन मुनरो उनकी जगह आए और हमें अच्छी शुरुआत देने में मदद की।' (और पढ़ें- DD vs KKR: श्रेयस अय्यर-पृथ्वी शॉ ने खेली शानदार पारी, दिल्ली ने कोलकाता को 55 रन से हराया)
मुनरो इस मैच में पृथ्वी शॉ के साथ ओपनिंग करने उतरे थे और 18 गेंदों में 33 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 7 ओवरों में 59 रन जोड़े। ग्लेन मैक्सवेल ने भी 18 गेंदों पर 27 रनों की तेज पारी खेली।
यह पूछे जाने दोनों टीमें के बीच मैच में क्या बड़ा अंतर रहा, अय्यर ने कहा कि अच्छी शुरुआत उनकी टीम के लिए फायदेमंद रहा। अय्यर के अनुसार, 'हमें एक अच्छी शुरुआत मिली। सभी को इसके बाद मालूम था कि क्या करना है और सबकुछ अच्छा रहा। यह टीम का प्रयास था। यह किसी एक के कारण संभव नहीं हुआ। सभी ने आगे बढ़कर जिम्मेदारी ली और ऐसा हो सका।'
गंभीर ने इसी हफ्ते बुधवार को अचानक कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था। गंभीर खुद भी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और 6 मैचों में केवल 84 रन बना सके हैं। बहरहाल, शुक्रवार को केकेआर को हराने के बाद दिल्ली के अब 7 मैचों से 4 अंक हो गए हैं और टीम प्वाइंट टेबल में मुंबई इंडियंस से ऊपर सातवें स्थान पर है। (और पढ़ें- CSK Vs MI: मुंबई के सामने चेन्नई से बदला चुकाने का मौका, हारे तो प्लेऑफ की दौड़ होगी मुश्किल)