शोएब अख्तर ‘ट्रोल’ किए जाने के बाद आईसीसी पर भड़के, लगाया पक्षपात का आरोप

Shoaib Akhtar: स्टीव स्मिथ का दावा किए जाने वाले अपने ट्वीट पर आईसीसी द्वारा ट्रोल किए जाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने लगाया क्रिकेट की संचालन संस्था से तटस्थता से नाता तोड़ने का आरोप

By भाषा | Published: May 14, 2020 12:40 PM2020-05-14T12:40:49+5:302020-05-14T12:40:49+5:30

Shoaib Akhtar criticize ICC for Mocking him Over Steve Smith Tweet | शोएब अख्तर ‘ट्रोल’ किए जाने के बाद आईसीसी पर भड़के, लगाया पक्षपात का आरोप

स्टीव स्मिथ को आउट किए जाने के दावे पर आईसीसी ने किया था शोएब अख्तर को ट्रोल (AFP)

googleNewsNext
Highlightsएक प्रतीकात्मक ट्वीट, किस तरह से आईसीसी ने तटस्थता से नाता तोड़ दिया: अख्तरशोएब अख्तब ने इससे पहले दावा किया था कि वह आज भी स्टीव स्मिथ को चार गेंदों में आउट कर देते

कराची: अपने जमाने के तूफानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा ट्रोल किये जाने के बाद क्रिकेट की इस सर्वोच्च संस्था पर तटस्थता से नाता तोड़ने का आरोप लगाया। अख्तर ने दावा किया था कि वह ऑस्ट्रेलियाई रन मशीन स्टीव स्मिथ को तीन खतरनाक बाउंसर करने के बाद चौथी गेंद पर आउट कर सकते हैं जिसके बाद आईसीसी ने बास्केटबॉल स्टार माइकल जोर्डन की तस्वीरों का उपयोग करके इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को ट्रोल किया।

आईसीसी की पहली तस्वीर में जोर्डन नीचे कुछ देख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में अख्तर का ट्वीट है जबकि तीसरी तस्वीर में में दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी को हंसते हुए दिखाया गया है।

खुद को ट्रोल करने को लेकर आईसीसी पर भड़के शोएब अख्तर

अख्तर ने बुधवार को कहा कि आईसीसी की इस तरह की प्रतिक्रिया उन्हें अच्छी नहीं लगी। इस 44 वर्षीय गेंदबाज ने ट्वीट किया, ‘‘एक प्रतीकात्मक ट्वीट, किस तरह से आईसीसी ने तटस्थता से नाता तोड़ दिया। असल में इस तरह से वहां कामकाज चलता है।’’

दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक अख्तर ने इसके बाद एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसका कैप्शन था, ‘‘प्रिय आईसीसी नया मीम या इमोजी ढूंढो। माफ करना मुझे कोई नहीं मिला, मुझे केवल कुछ असली वीडियो मिले।’’

इससे पहले अख्तर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के एक पोल में सोशल मीडिया पर जवाब दिया था। इस पोल में पूर्व और वर्तमान समय के दिग्गज गेंदबाजों और बल्लेबाजों को एक दूसरे के आमने सामने रखा गया था। इसमें अख्तर को स्मिथ के सामने रखा गया था जिस पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘यहां तक कि आज भी तीन खतरनाक बाउंसर करने के बाद मैं चौथी गेंद पर स्टीव स्मिथ को आउट कर सकता हूं।’’

इस क्रिकेटर का खेल से संन्यास लेने के बाद भी अपनी टिप्पणियों के कारण विवादों से नाता रहा है। अख्तर ने पाकिस्तान की तरफ से 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय में क्रमश: 178 विकेट, 247 विकेट और 19 विकेट लिये। 

Open in app