वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज के ओपनर्स ने रचा इतिहास, धमाकेदार बल्लेबाजी से तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

30 मई से इंग्लैंड और वेल्स की संयुक्त मेजबानी में शुरू हो रहे वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया।

By सुमित राय | Published: May 6, 2019 10:33 AM2019-05-06T10:33:57+5:302019-05-06T10:33:57+5:30

Shai Hope and John Campbell break world record for highest opening partnership in One Day International Cricket against Ireland | वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज के ओपनर्स ने रचा इतिहास, धमाकेदार बल्लेबाजी से तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

शाई होप और जॉन कैंपबेल ने ओपनिंग जोड़ी का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया

googleNewsNext
Highlightsशाई होप और जॉन कैंपबेल ने ओपनिंग जोड़ी का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।दोनों ने इतिहास रचते हुए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया।होप-कैंपबेल वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी से महज 7 रन के अंतर से चूक गए।

30 मई से इंग्लैंड और वेल्स की संयुक्त मेजबानी में शुरू हो रहे वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज (विंडीज) के सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया और सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप और जॉन कैंपबेल ने पहले विकेट के लिए 365 रन की साझेदारी की।

शाई होप और जॉन कैंपबेल द्वारा बनाया गया यह स्कोर वनडे क्रिकेट में पहले विकेट लिए साझेदारी का नया रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान और इमाम उल हक की जोड़ी के पास था, जिन्होंने पिछले साल जिंबाब्वे के खिलाफ बुलावायो में पहले विकेट के लिए 304 रन की साझेदारी करके वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था।

पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी 

जोड़ीरनवेन्यूबनामसाल
शाई होप-जॉन कैंपबेल (विंडीज)365डब्लिनआयरलैंड2019
फखर जमान-इमाम उल हक (पाकिस्तान)302बुलावायोजिंबाब्वे2018
सनथ जयसूर्या-उपुल थरांगा (श्रीलंका)286लीड्सइंग्लैंड2006

सबसे बड़ी साझेदारी के वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूके

शाई होप और जॉन कैंपबेल ने ओपनिंग जोड़ी का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया, लेकिन यह जोड़ी वनडे क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम करने से महज 7 रन के अंतर से चूक गई। वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड मार्लन सैमुअल्स और क्रिस गेल की जोड़ी के नाम दर्ज है। दोनों ने 24 फरवरी 2015 को विश्व कप के दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ कैनबरा में पहले विकेट के लिए 372 रन की साझेदारी की थी।

वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी

जोड़ीरनवेन्यूबनामसाल
क्रिस गेल-मर्लोन सैमुअल्स (विंडीज)372कैनबराजिम्बाब्वे2015
शाई होप-जॉन कैंपबेल (विंडीज)365डब्लिनआयरलैंड2019
सचिन तेंदुलकर-राहुल द्रविड़ (भारत)331हैदराबादन्यूजीलैंड1999
सौरव गांगुल-राहुल द्रविड़ (भारत)318टॉन्टनश्रीलंका1999

48वें ओवर में गिरा वेस्टइंडीज का पहला विकेट

आयरलैंड ने टॉस जीतकर कैरेबियाई टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, लेकिन विंडीज के बल्लेबाजों ने आयरलैंड के कप्तान के इस फैसले को गलत साबित कर दिया। आयरिश टीम को पहली सफलता पारी के 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिली। यह साझेदारी बैरी मैककार्टी (76 रन पर दो विकेट) ने कैंपबेल को आउट कर तोड़ी। इसी ओवर में तीन गेंद बाद उन्होंने होप को भी चलता किया।

पहली बार दोनों बल्लेबाजों ने खेली 150+ की पारी

वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब दोनों सलामी बल्लेबाजों से 150 से ज्यादा रन की पारी खेली। कैंपबेल ने 137 गेंद में 179 और होप ने 152 गेंद पर 170 रन की पारी खेली। कैंपबेल ने अपनी पारी में 15 चौके और 6 छक्के जड़े, वहीं होप ने 22 चौके और 2 छक्के लगाए।

विंडीज ने आयरलैंड को 196 रनों से हराया

वेस्टइंडीज ने मेजबान आयरलैंड को 196 रन के अंतर से मात देकर त्रिकोणीय सीरीज की विजयी शुरुआत की। मैच में वेस्टइंडीज ने गेंद और बल्ले दोनों ने शानदार खेल दिखाया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियाई टीम ने 50 ओवर में तीन विकेट गंवाकर  381 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में आयलैंड की टीम 34.4 ओवर में महज 185 रन बनाकर ढेर हो गई।

Open in app