World Cup से पहले शाहीन अफरीदी ने किया फैंस को मायूस, बना डाला ये अनचाहा रिकॉर्ड

शाहीन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में 80 रन देकर 1 विकेट चटकाया था। वहीं चौथे मुकाबले में 83 रन लुटाकर भी उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी थी। बात अगर पांचवें वनडे की करें, तो इस गेंदबाज ने 82 रन देकर 4 विकेट झटके।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 20, 2019 04:09 PM2019-05-20T16:09:09+5:302019-05-20T16:09:09+5:30

shaheen afridi become first bowler in odi history to concede 80 plus runs in three consecutive innings | World Cup से पहले शाहीन अफरीदी ने किया फैंस को मायूस, बना डाला ये अनचाहा रिकॉर्ड

World Cup से पहले शाहीन अफरीदी ने किया फैंस को मायूस, बना डाला ये अनचाहा रिकॉर्ड

googleNewsNext

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विश्व कप-2019 का ये सबसे युवा क्रिकेटर वनडे इतिहास में लगातार तीन मैचों में 80 या उससे अधिक रन लुटाने वाला दुनिया का पहला गेंदबाज बन गया है। 

शाहीन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में 80 रन देकर 1 विकेट चटकाया था। वहीं चौथे मुकाबले में 83 रन लुटाकर भी उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी थी। बात अगर पांचवें वनडे की करें, तो इस गेंदबाज ने 82 रन देकर 4 विकेट झटके।

जो रूट और कप्तान इयोन मोर्गन की शानदार अर्धशतकीय पारी के बाद क्रिस वोक्स की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए पांचवें वनडे मैच में पाकिस्तान को 54 रनों से हरा दिया। इसी के साथ लगातार चार मैच जीतकर इंग्लैंड ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-0 से जीत दर्ज की, जबकि पहला मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।

पांचवें मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 351 रनों का स्कोर खड़ा किया। 352 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम और कप्तान सरफराज अहमद की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 46.5 ओवर में 297 रन बनाकर ढेर हो गई।

Open in app