SA vs Pak: फेहलुकवायो के ऑलराउंड प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका की जोरदार वापसी, पाक को 5 विकेट से हराया

साउथ अफ्रीका ने डरबन में खेले गए दूसरे वनडे मैच पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली।

By सुमित राय | Published: January 23, 2019 10:47 AM2019-01-23T10:47:13+5:302019-01-23T10:47:13+5:30

SA vs Pak, 2nd ODI : South Africa beat Pakistan by 5 wickets to level by 1-1 in series | SA vs Pak: फेहलुकवायो के ऑलराउंड प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका की जोरदार वापसी, पाक को 5 विकेट से हराया

एंडिले फेहलुकवायो को गले लगाते रास्सी वान डेर डुसेन

googleNewsNext

साउथ अफ्रीका ने डरबन में खेले गए दूसरे वनडे मैच पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली। साउथ अफ्रीका ने 204 रनों के लक्ष्य को 42 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और पाकिस्तान की टीम 45.5 ओवर में 203 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और इमाम उल हक सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पाकिस्तान का बल्लेबाजी क्रम बिखर गया। अंत में कप्तान सरफराज अहमद (41) ने निचले क्रम के बल्लेबाज हसन अली (59) के साथ मिलकर पाकिस्तान के स्कोर को 203 रन तक पहुंचाने पर अहम भूमिका निभाई।

पाकिस्तान की ओर से फखर जमान 26, बाबर आजम 12, मोहम्मद हफीज 9 शोएब मलिक 21, शादाब खान 18 और हुसैन तलत 2 रन बनाकर आउट हो गए। साउथ अफ्रीका की ओर से एंडिले फेहलुकवायो ने चार विकेट अपने नाम किए।

गेंदबाजी में कमाल करने के बाद एंडिले फेहलुकवायो ने बल्लेबाजी में भी कमाल किया और रास्सी वान डेर डुसेन के साथ मिलकर 127 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। रास्सी वान डेर डुसेन 123 गेंदों में 9 चौके की मदद से नाबाद 80 रन और एंडिले फेहलुकवायो 80 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली। फेहलुकवायो के इस ऑल राउंड प्रदर्शन के बाद मैन ऑफ द मैच चुना गया।

204 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही और 29 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। साउथ अफ्रीका को रीजा हेंड्रिक्स (5), हाशिम अमला (8) और फाफ डु प्लेसिस (8) के रूप में शुरुआती झटके लगे। इसके बाद डुसेन ने डेविड मिलर (31) पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन 80 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। इसके बाद हेनरिक क्लासेन खाता भी नहीं खोल पाए।

Open in app