RCB vs LSG: निकोलस पूरन के 19 गेंदों में 62 रन, 4 चौके, 7 छक्के, लखनऊ ने आरसीबी के 213 रनों के लक्ष्य को किया ध्वस्त, 1 विकेट से जीता

निकोलस पूरन (62 रन) और मार्कस स्टोयनिस (65 रन) की धमाकेदार बल्लेबाजी से एलएसजी ने आरसीबी द्वारा दिए गए 213 रनों के लक्ष्य 20वें ओवर की आखिरी गेंद में हासिल कर लिया।

By रुस्तम राणा | Published: April 10, 2023 11:32 PM2023-04-10T23:32:55+5:302023-04-11T00:02:08+5:30

Royal Challengers Bangalore vs Lucknow Super Giants, 15th Match LSG won the match against RCB | RCB vs LSG: निकोलस पूरन के 19 गेंदों में 62 रन, 4 चौके, 7 छक्के, लखनऊ ने आरसीबी के 213 रनों के लक्ष्य को किया ध्वस्त, 1 विकेट से जीता

RCB vs LSG: निकोलस पूरन के 19 गेंदों में 62 रन, 4 चौके, 7 छक्के, लखनऊ ने आरसीबी के 213 रनों के लक्ष्य को किया ध्वस्त, 1 विकेट से जीता

googleNewsNext
Highlightsनिकोलस पूरन (62 रन) और मार्कस स्टोयनिस (65 रन) की धमाकेदार बल्लेबाजी से जीता लखनऊएलएसजी ने आरसीबी द्वारा दिए गए 213 रनों के लक्ष्य 20वें ओवर की आखिरी गेंद में हासिल कियाइस मुकाबले में आरसीबी ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 212 रन बनाए थे

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम आरसीबी को 1 विकेट मात दी। निकोलस पूरन (62 रन) और मार्कस स्टोयनिस (65 रन) की धमाकेदार बल्लेबाजी से एलएसजी ने आरसीबी द्वारा दिए गए 213 रनों के लक्ष्य 20वें ओवर की आखिरी गेंद में हासिल कर लिया।

इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 212 रन बनाए थे। आरसीबी की तरफ से शुरूआत के तीनों बल्लेबाजों कोहली (61 रन), कप्तान डु प्लेसिस (79 रन नाबाद) और मैक्सवेल (59 रन) ने अर्धशतक जड़े और टीम के स्कोर को 200 के पार ले गए। वहीं इस जीत के साथ केएल राहुल के नेतृत्व वाली टीम अंकतालिका में 4 में से 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ नंबर एक पर पहुँच गई। 

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलएसजी की शुरूआत बेहद खराब रही। टीम ने अपना पहला विकेट इनफॉर्म सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स के रूप में 1 रन पर ही गंवा दिया। आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद आए दीपक हुड्डा भी 9 रन बनाकर चलते बने। जबकि क्रुणाल पांड्या शून्य पर आउट हो गए। ऐसे में लखनऊ की टीम के लिए जीत बेहद मुश्किल लग रही थी। लेकिन फिर मार्कस स्टोइनिस लखनऊ खेमे के चेहरे में मुस्कान लेकर आए। उन्होंने 30 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली। जिसमें उनके 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे। 

दूसरी ओर से कप्तान केएल राहुल विकेट संभालने के चक्कर में धीमी गति से खेल रहे थे। ऐसे में स्टोइनिस ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। मार्कस स्टोइनिस के आउट होने के बाद कप्तान केएल राहुल भी 20 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन जब निकोलस पूरन आए तो उन्होंने आरसीबी के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखाने का काम किया। बायें हाथ के कैरीबियाई बल्लेबाज ने मात्र 16 गेंदों मेंअर्धशतक ठोक दिया और टीम की जीत की उम्मीद को फिर से जिंदा कर दिया। आयुष बढ़ोनी ने पूरन का अच्छा साथ दिया। उन्होंने 24 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। 

आरसीबी के गेंदबाज मोहम्मद सिराज और परनेल ने 3-3 विकेट लिए। हर्षल पटेल को 2 विकेट, जबकि करण शर्मा को एक विकेट से संतोष करना पड़ा। जबकि लखनऊ सुपर जायंंट्स की तरफ से मार्क वुड और अमित मिश्रा को एक-एक विकेट मिला। बता दें कि आरसीबी की यह तीन मैचों में दूसरी हार है। अंकतालिका में वह 2 अंक के साथ सातवें नंबर पर काबिज है। 

Open in app