रोहित शर्मा ने दी आईपीएल मैचों को खाली स्टेडियम में कराए जाने की अटकलों पर प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के चार बार आईपीएल विजेता कप्तान रोहित शर्मा ने कोरोना संकट के बीच आईपीएल को खाली स्टेडियम में कराए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 23, 2020 10:39 AM2020-04-23T10:39:39+5:302020-04-23T10:39:39+5:30

Rohit Sharma gives his opinion on rumours of IPL 2020 being played behind closed doors | रोहित शर्मा ने दी आईपीएल मैचों को खाली स्टेडियम में कराए जाने की अटकलों पर प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

रोहित शर्मा ने दी कोरोना संकट के बीच आईपीएल मैचों को खाली स्टेडियम में कराए जाने पर प्रतिक्रिया (IPL)

googleNewsNext
Highlightsरोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने सर्वाधिक चार आईपीएल खिताब जीते हैंबीसीसीआई ने आईपीएल 2020 को कोरोना वायरस की वजह से अगली सूचना तक किया स्थगित

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने अपना करियर बिना दर्शकों के ही शुरू किया था और अगर भविष्य में क्रिकेट टूर्नामेंट खाली स्टेडियमों में खेले जाएंगे तो उन्हें कोई समस्या नहीं होगी। 

दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी की वजह से सभी खेल गतिविधियां ठप हैं और ऐसे में आईपीएल को बिना दर्शकों के खाली स्टेडियमों में कराए जाने की चर्चा है। इन अटकलों पर रोहित ने इंडिया टुडे ई-कॉन्क्लेव में कहा कि आईपीएल को लेकर किसी भी नतीजे तक पहुंचने से पहले हमें सरकारी दिशानिर्देशों का इंतजार करना चाहिए।

रोहित ने दी आईपीएल मैचों को खाली स्टेडियम में कराए जाने पर प्रतिक्रिया

कोरोना की वजह से आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है और इसके एक ही शहर में खाली स्टेडियम में कराए जाने की अटकलें लग रही हैं।

रोहित ने आईपीएल को खाली स्टेडियम में कराए जाने की अटकलों पर कहा, हां, एक बार वे स्टेडियम खोलते हैं, तो वे हमारे खेलने के लिए कार्यक्रम जारी करते हैं, इसके बाद ही हम जान पाएंगे कि इसकी योजना कैसे बनेगी। मुझे ये पता है कि ज्यादा कम आवागमन और एक ही इलाके में रहना महत्वपूर्ण है। जिस भी शहर या देस में टूर्नामेंट हो रहा है, उन्हें वायरस से दूर रहने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाने होंगे।

रोहित ने कहा, मुझे सच में नहीं पता कि इसे पूरी तरह गायब होने में कितना समय लगेगा। जो भी जरूरी कदम उठाने हैं, उठाने होंगे। सभी नियम मानने होंगे। जैसे कि आईसीसी टूर्नामेंट, एंटी-डोपिंग आदि के लिए नियम है, उसी तरह हमें इसके (वायरस से निपटने) के नियमों को भी मानना होगा। 

रोहित ने कहा, 'मेरी राय में, जब बी हम खेलेंगे, तो होटल और शहरों के आसपास आवागमन को नियंत्रित करने के लिए एक दिशानिर्देश होगा। मुझे नहीं लगता कि विदेश जाने पर हम खुलकर बाहर जा सकेंगे। सभी आवश्यक कदम उठाने होंगे।'

Open in app