सचिन-गांगुली क्लब में शामिल होगी रोहित-धवन की जोड़ी, कीर्तिमान बनाने से सिर्फ 6 रन दूर

ओवल के मैदान आज जब रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी पारी की शुरूआत के लिए उतरेगी तो इतिहास रचने से सिर्फ 6 रन दूर होगी। क्रिकेट इतिहास में अब तक सिर्फ तीन जोड़ियां ही 5000 रन पाई हैं। 6 रन बनाते ही शिखर और रोहित की जोड़ी चौथी जोड़ी बन जाएगी।

By शिवेंद्र राय | Published: July 12, 2022 02:46 PM2022-07-12T14:46:14+5:302022-07-12T14:49:00+5:30

Rohit Dhawan pair will join the Sachin Ganguly club just 6 runs away from record | सचिन-गांगुली क्लब में शामिल होगी रोहित-धवन की जोड़ी, कीर्तिमान बनाने से सिर्फ 6 रन दूर

रोहित और धवन लंबे समय बाद एक दूसरे के साथ खेलेंगे

googleNewsNext
Highlightsधवन और रोहित की जोड़ी ने अब तक 111 वनडे मैच खेलते हुए 4994 रन बनाए हैं5000 रन पूरा कर दिग्गजों के क्लब में शामिल होने से सिर्फ 6 रन दूर हैंरोहित और धवन की जोड़ी अब तक 17 बार शतकीय साझेदारी भी निभा चुकी है

दिल्ली: टी20 सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड की टीमें अब एकदिवसीय मुकाबले में आमने सामने होंगी। पहला मुकाबला 12 जुलाई को शाम साढ़े पांच बजे से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले में  शिखर धवन की टीम में वापसी पक्की मानी जा रही है। धवन कप्तान रोहित शर्मा को साथ पारी की शुरूआत करेंगे। भारत की सबसे सफल सलामी जोड़ियों में से एक शिखर और रोहित की जोड़ी आज के मुकाबले में एक खास कीर्तिमान अपने नाम कर सकती है। ये बेहतरीन जोड़ी वनडे में 5000 रन पूरा कर दिग्गजों के क्लब में शामिल होने से सिर्फ 6 रन दूर है।

सचिन-गांगुली की लीग में शामिल होंगे

रोहित और धवन लंबे समय बाद एक दूसरे के साथ खेलेंगे। आज जब ओवल के मैदान पर ये सलामी जोड़ी भारतीय पारी की शुरूआत करने के लिए उतरेगी तो उसके पास सचिन-गांगुली की लीग में शामिल होने का बेहतरीन मौका होगा। 

सिर्फ 6 रन बनाते ही रोहित और धवन की जोड़ी दुनिया की चौथी सबसे बेहतरीन जोड़ी बन जाएगी जिसने 5000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। अब तक क्रिकेट इतिहास में सिर्फ तीन जोड़ियां ही 5000 रन बना चुकी हैं। इनमें पहले नंबर पर सचिन और गांगुली का नाम आता है जिन्होंने साथ खेलते हुए 6609 रन बनाए हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन की जोड़ी है। हेडन और गिलक्रिस्ट की जोड़ी के नाम वनडे में 5372 रन दर्ज हैं। तीसरे नंबर पर गार्डन ग्रीनीज और डेसमंड हेंस हैं जिनके नाम 5150 रन दर्ज हैं।


शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने अब तक 111 वनडे मैच खेलते हुए 4994 रन बनाए हैं। इस दौरान दोनो खिलाड़ियों के बीच सबसे बड़ी साझेदारी 210 रनों की हुई है। रोहित और धवन की जोड़ी अब तक 17 बार शतकीय साझेदारी भी निभा चुकी है। सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी के मामले में सचिन और गांगुली के बाद रोहित-धवन दूसरे नंबर पर आते हैं।

Open in app