RCB vs KKR: टॉस जीतकर कोहली ने गेंदबाजी चुनी, यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक हुए कुल 31 मैच हुए हैं जिसमें से 17 बार कोलकाता जीती है तो 14 बार बैंगलोर को जीत मिली है। फिलहाल अंकतालिका में केकेआर सात मैचों में दो जीत के साथ सातवें स्थान पर है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 26, 2023 07:04 PM2023-04-26T19:04:09+5:302023-04-26T19:08:25+5:30

RCB vs KKR: Kohli chose bowling after winning the match, here's the playing 11 of both the teams | RCB vs KKR: टॉस जीतकर कोहली ने गेंदबाजी चुनी, यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच

googleNewsNext
Highlightsरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैचआरसीबी की कप्तानी फिर से एक बार कोहली के हाथ में हैटॉस जीतकर कोहली ने गेंदबाजी चुनी

RCB vs KKR: आईपीएल 2023 का 36वां मुकाबला 26 अप्रैल बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। आज का मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर कोहली ने गेंदबाजी चुनी। दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स पिछले चार मैच गंवा चुकी है। एक और हार कोलकाता के लिए बड़ी मुसीबत का सबब बन सकता है। फिलहाल अंकतालिका में केकेआर सात मैचों में दो जीत के साथ सातवें स्थान पर है। आरसीबी की कप्तानी फिर से एक बार कोहली के हाथ में है।

इस सीजन आरसीबी का प्रदर्शन केकेआर से बहुत ज्यादा बेहतर रहा है। बैंगलोर की टीम सात में से 4 मुकाबले जीतकर आठ अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है। कोहली की कप्तानी में आज आरसीबी की नजर जीत की हैट्रिक पर होगी। 

हेड टू हेड रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक हुए कुल 31 मैच हुए हैं जिसमें से 17 बार कोलकाता जीती है तो 14 बार बैंगलोर को जीत मिली है। केकेआर का आरसीबी के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रिकॉर्ड शानदार है। दोनों के बीच इस मैदान पर अब तक 11 मैच खेले गए हैं। इसमें से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सिर्फ 4 मैच में ही जीत हासिल कर पाई है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 मैच अपने नाम किए हैं।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली (c), शाहबाज़ अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (w), सुयश प्रभुदेसाई, वानिन्दु हसरंगा, डेविड विली, विजयकुमार वैशाक, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

कोलकाता नाइट राइडर्स- एन जगदीसन (डब्ल्यू), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (सी), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड विसे, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
 

Open in app