PK vs KKR IPL 2023: पंजाब किंग्स और केकेआर टीमों का नेतृत्व नए कप्तान करेंगे, कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीता, देखें प्लेइंग इलेवन

Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में शनिवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 1, 2023 03:03 PM2023-04-01T15:03:46+5:302023-04-01T15:30:58+5:30

Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders IPL 2023 Kolkata Knight Riders wontoss and have opted to field see 11 | PK vs KKR IPL 2023: पंजाब किंग्स और केकेआर टीमों का नेतृत्व नए कप्तान करेंगे, कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीता, देखें प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है। (file photo)

googleNewsNext
Highlightsकोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है।कागजों पर केकेआर के मुकाबले पंजाब की टीम थोड़ी अधिक मजबूत दिख रही है।इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो की कमी खलेगी।

Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders IPL 2023: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स टीमों का नेतृत्व नए कप्तान कर रहे हैं। पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को कप्तान नियुक्त किया और कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान नितीश राणा के पास है।

 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है। केकेआर ने चार विदेशी खिलाड़ियों में रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण और टिम साउदी को उतारा है। वहीं पंजाब टीम में सिकंदर रजा, सैम कुरेन, नाथन एलिस और भानुका राजपक्षा खेलेंगे।

पंजाब किंग्स को अब भी अपने पहले खिताब का इंतजार है। केकेआर की टीम गौतम गंभीर की अगुवाई में दो बार चौम्पियन रही है। पिछले सत्र में 10 टीम के मुकाबले में पंजाब छठे और केकेआर सातवें पायदान पर था। अनुभवी शिखर धवन पंजाब की कमान संभालेंगे, वहीं केकेआर ने चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह घरेलू स्टार नीतीश राणा पर भरोसा जताया है।

टीमें:

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज, नितीश राणा (कप्तान), मनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, अनुकुल रॉय, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

कागजों पर केकेआर के मुकाबले पंजाब की टीम थोड़ी अधिक मजबूत दिख रही है, जिसे घरेलू मैदान का भी फायदा मिलेगा। टीम को हालांकि इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो की कमी खलेगी। बेयरस्टो चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर हो गये है। फ्रेंचाइजी ने बेयरस्टो की जगह बिग बैश लीग में सत्र के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे मैथ्यू शॉर्ट को टीम में शामिल किया है।

 लियाम लिविंगस्टोन (चोटिल) और कागिसो रबादा (राष्ट्रीय टीम के साथ) शुरुआती कुछ मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे जिससे पंजाब किंग्स की लय प्रभावित हो सकती है। टीम ने हालांकि हरफनमौला सैम कुरेन पर 18 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च किए है जो गेंद और बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते है। 

Open in app