एशेज में 774 रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ ने किया फ्यूचर प्लान का खुलासा, अब करेंगे ये काम

बैन झेलने के बाद वापसी करते हुए स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की और 4 मैचों की 7 पारियों में तीन शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 774 रन बनाए।

By सुमित राय | Published: September 17, 2019 09:42 AM2019-09-17T09:42:56+5:302019-09-17T09:42:56+5:30

‘Pretty cooked mentally and physically,’ Steve Smith looking forward to rest after stupendous effort in Ashes | एशेज में 774 रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ ने किया फ्यूचर प्लान का खुलासा, अब करेंगे ये काम

एशेज में 774 रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ ने किया फ्यूचर प्लान का खुलासा

googleNewsNext
Highlightsस्मिथ ने एशेज 2019 में 4 मैचों की 7 पारियों में तीन शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 774 रन बनाए।स्मिथ ने एजबेस्टन में 144 और 142, लॉर्ड्स में 92, ओल्ड ट्रैफर्ड में 211 और 82 तथा ओवल में 80 और 23 रन की पारी खेली।

एशेज सीरीज 2019 में अपनी शानदार बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अपने फ्यूचर प्लान का खुलासा किया है और बताया है कि अब वे क्या काम करना चाहते हैं। एशेज में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अपने नाम करने वाले स्मिथ अब क्रिकेट से कुछ सप्ताह के लिए आराम करना चाहते हैं।

स्टीव स्मिथ ने कहा, 'मैं पिछले चार महीने से भी अधिक समय से यहां था और मैंने यहां अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। लेकिन अब मेरे पास और ज्यादा कुछ देने के लिए नहीं है। मैं मानसिक और शारीरिक रूप से थोड़ा थक गया हूं और अब मैं अगले कुछ सप्ताह थोड़ा ऑफ (आराम) चाहता हूं और वापस आस्ट्रेलिया के माहौल का आनंद लेना चाहता हूं।'

अपने प्रदर्शन के बारे में स्टीव स्मिथ ने कहा, 'एशेज सीरीज का पहला टेस्ट हमेशा महत्वपूर्ण होता है। टीम को संकट से बाहर लाने के बाद मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया। इसके बाद मुझे लगने लगा कि मैं इसे आगे भी जारी रख सकता हूं।'

बॉल टैम्परिंग के आरोप में एक साल का बैन झेलने के बाद वापसी करते हुए स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की और 4 मैचों की 7 पारियों में तीन शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 774 रन बनाए। उन्होंने एजबेस्टन में 144 और 142, लॉर्ड्स में 92, ओल्ड ट्रैफर्ड में 211 और 82 तथा ओवल में 80 और 23 रन की पारी खेली।

Open in app