PCB ने PTV स्पोर्ट्स से 20 करोड़ डॉलर का करार किया

पीसीबी ने पाकिस्तान में प्रसारण के लिये पीटीवी स्पोर्ट्स के साथ एक सेटेलाइट प्रसारण करार पर हस्ताक्षर किये हैं...

By भाषा | Published: September 16, 2020 06:39 PM2020-09-16T18:39:35+5:302020-09-16T21:48:16+5:30

PCB signs three-year broadcast deal worth USD 200m with PTV Sports | PCB ने PTV स्पोर्ट्स से 20 करोड़ डॉलर का करार किया

PCB ने PTV स्पोर्ट्स से 20 करोड़ डॉलर का करार किया

googleNewsNext

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को पीटीवी स्पोर्ट्स के साथ 20 करोड़ डॉलर की राशि का तीन साल का प्रसारण करार किया और साथ ही आई-मीडिया कम्यूनिकेशन्स सर्विसेज के साथ केबल वितरण समझौता भी किया।

बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘पीसीबी ने पाकिस्तान में प्रसारण के लिये पीटीवी स्पोर्ट्स के साथ एक सेटेलाइट प्रसारण करार पर हस्ताक्षर किये और आई-मीडिया कम्यूनिकेशन सर्विसेज के साथ केबल वितरण हासिल करने का समझौता भी किया। पीसबी को तीन साल के अनुबंध में 20 करोड़ डॉलर से ज्यादा कमाई की उम्मीद है।’’

इसके अनुसार प्रसारण करार सिर्फ पाकिस्तान के लिये है जबकि पीसीबी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों के लिये अपने प्रसारण अधिकार के अनुदान पर जल्द ही अंतिम रूप देने वाला है और अपने डिजिटल मीडिया अधिकारों के लिये नया ढांचा भी लॉन्च करेगा।

Open in app