उमर अकमल के लिए राहत, कम हो सकती है तीन साल के बैन की सजा!

Umar Akmal: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में उमर अकमल से फिक्सिंग ऑफर की जानकारी देने में नाकाम रहने पर लगाया था तीन साल का बैन, अब दिए सजा कम करने के संकेत

By भाषा | Published: April 30, 2020 02:17 PM2020-04-30T14:17:16+5:302020-04-30T14:17:16+5:30

Part Of Umar Akmal three-year Ban Could Be Suspended: Reports | उमर अकमल के लिए राहत, कम हो सकती है तीन साल के बैन की सजा!

पीसीबी उमर अकमल की तीन साल के बैन की सजा घटा सकता है

googleNewsNext
Highlights'लोग उमर अकमल के3 साल के प्रतिबंध को लेकर सीधे नतीजों पर पहुंच गये, पर अभी विस्तृत फैसला आना बाकी'जज तीन साल के प्रतिबंध के अधिकतर हिस्से को निलंबित रख सकते हैं: पीसीबी सूत्र

कराची:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्रों ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड का अनुशासनात्मक पैनल उमर अकमल को लेकर जब जल्द ही अपना विस्तृत फैसला सुनाएगा तो उनके प्रतिबंध का कुछ हिस्सा निलंबित हो सकता है। पीसबी ने उमर पर भ्रष्ट संपर्क की जानकारी नहीं देने के लिये तीन साल का प्रतिबंध लगाया है।

सोमवार को लाहौर में पैनल की एक घंटे तक चली सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) मिरान चोहान ने यह फैसला सुनाया था। उमर स्वयं सुनवाई के लिये पहुंचे थे।

सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘‘लोग तीन साल के प्रतिबंध को लेकर सीधे नतीजों पर पहुंच गये लेकिन अभी विस्तृत फैसला नहीं आया है। उमर पर तीन साल का प्रतिबंध लग सकता है लेकिन इसमें दो साल या ऐसा ही कुछ निलंबित प्रतिबंध शामिल हो सकता है।’’

उन्होंने कहा कि इसकी पूरी संभावना है क्योंकि उमर पर भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने जिन नियमों के तहत आरोप तय किये उसे देखते हुए जज तीन साल के प्रतिबंध के अधिकतर हिस्से को निलंबित रख सकते हैं।

Open in app