शाहिद अफरीदी का टी-20 लीग से संन्यास लेने का अभी नहीं है कोई इरादा, बताई खास वजह

घुटने की चोट से उबर रहे पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लेने का अभी कोई इरादा नहीं है।

By भाषा | Published: May 18, 2018 07:47 PM2018-05-18T19:47:11+5:302018-05-18T19:47:11+5:30

Pakistani Cricketer Shahid Afridi has no plans of quitting playing T20 leagues | शाहिद अफरीदी का टी-20 लीग से संन्यास लेने का अभी नहीं है कोई इरादा, बताई खास वजह

Pakistani Cricketer Shahid Afridi has no plans of quitting playing T20 leagues

googleNewsNext

कराची, 18 मई। घुटने की चोट से उबर रहे पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लेने का अभी कोई इरादा नहीं है। अफरीदी ने दुबई में अपने डॉक्टर से बात करने के बाद ट्वीट किया कि उन्हें पूरी तरह फिट होने के लिए दो से तीन सप्ताह आराम की सलाह दी गई है। 

बता दें कि शाहिद अफरीदी दुबई में पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स की तरफ से खेलते हुए अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे। इस वजह से वह प्लेऑफ मैचों में नहीं खेल पाए थे।

अफरीदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'दुबई में अपने डॉक्टर को दिखाने के लिए गया था। घुटना अभी पूरी तरह से सही नहीं हुआ है। मुझे अभी तीन-चार सप्ताह और चाहिए। उम्मीद है कि उसके बाद पूरी फिटनेस हासिल कर लूंगा। मेरे लिए दुआएं करते रहें।'


पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर 38 वर्षीय अफरीदी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन उन्होंने विश्व भर के टी-20 लीग में खेलना जारी रखा है।

अफरीदी ने पाकिस्तान की ओर से 27 टेस्ट मैचों में 1716 बनाए है। वहीं 398 वनडे में 8064 और टी-20 मैचों में 98 मैचों में 1405 रन बनाए हैं। वहीं टेस्ट में 48, वनडे में 395 और टी-20 में 97 विकेट लिए हैं।

Open in app