PAK vs SA, 1st T20I: मोहम्मद रिजवान ने जड़ा रिकॉर्ड शतक, पाकिस्तान की ओर से ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

मोहम्मद रिजवान इस शतक के साथ पाकिस्तान की ओर से टी20 शतक जड़ने वाले पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज बन चुके हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 12, 2021 11:48 AM2021-02-12T11:48:11+5:302021-02-12T12:04:02+5:30

Pakistan vs South Africa, 1st T20I: Mohammad Rizwan joins Brendon McCullum in unique list | PAK vs SA, 1st T20I: मोहम्मद रिजवान ने जड़ा रिकॉर्ड शतक, पाकिस्तान की ओर से ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की ओर से 27 टी20 मैच खेल चुके हैं।

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तान ने जीता पहला टी20 मैच।मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए जड़ा पहला टी20 शतक।मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की ओर से टी20I शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज।

Pakistan vs South Africa, 1st T20I: पाकिस्तान ने लाहौर में खेले गए पहले टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 3 रन से मात दी। इसी साथ ही पाकिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है। दूसरा मैच इसी स्थान पर 13 फरवरी को खेला जाएगा।

मोहम्मद रिजवान ने जड़ा पहला टी20I शतक

मेजबान टीम की ओर से जीत के नायक सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान रहे, जिन्होंने 64 गेंदों में 7 छक्कों और 6 चौकों की मदद से नाबाद 104 रन की पारी खेली। ये रिजवान के टी20 करियर का पहला शतक भी रहा।

मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की ओर से टी20I शतक जड़ने वाले दूसरे क्रिकेटर

इसी के साथ मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की ओर से टी20 शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले अहमद शहजाद ने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 111 रन की पारी खेली थी।

मोहम्मद रिजवान टी20I शतक जड़ने वाले विश्व के दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज

मोहम्मद रिजवान ने इस इनिंग के साथ एक और लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। यह खिलाड़ी अब न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रैंडन मैक्कलम के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुका है। मोहम्मद रिजवान अब ब्रैंडन मैक्कलम के बाद तीनों फॉर्मेट में शतक ठोकने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज बन चुके हैं।

Video: यहां देखें मोहम्मद रिजवान की विस्फोटक पारी

पाकिस्तान ने बनाए 6 विकेट खोकर 169 रन

रिजवान ने 64 गेंदों पर छह चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाये जिससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले पाकिस्तान ने छह विकेट पर 169 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। रिजवान के बाद दूसरा बड़ा स्कोर हैदर अली (21) का था। 

रीजा हेंड्रिक्स का अर्धशतक, पाकिस्तान की रोमांचक जीत

इसके जवाब में रीजा हेंड्रिक्स (54) और जानेमन मलान (44) ने पहले विकेट के लिये 53 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ाने से टीम को झटका लगा। निचले क्रम के बल्लेबाजों ने हालांकि दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें बनाए रखी लेकिन आखिर में वह छह विकेट पर 166 रन तक ही पहुंच पाया। दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में 19 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ और उस्मान कादिर ने 2-2 शिकार किए।

Open in app